घूसखोर पटवारी पर गिरी गाज: 5 हजार रिश्वत लेते कैमरे में कैद हुआ पटवारी, वीडियो वायरल होने के बाद SDM ने किया सस्पेंड, देखिए VIDEO

जांजगीर। घूस लेते केमरे में कैद हुए पटवारी पर गाज गिरी है। पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। पामगढ़ के एक पटवारी का किसान से काम के एवज में रिश्वत लेते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो की शिकायत जैसे ही पामगढ़ एसडीएम को मिली तो तत्काल प्रभाव से पटवारी को सस्पेंड कर दिया गया है। निलंबित पटवारी का नाम देवेंद्र साहू है।

देवेंद्र साहू पामगढ़ तहसील के कोड़ाभाट के भुईगांव में पदस्थ थे। पटवारी को पामगढ़ मुख्यालय के कानूनगो शाखा में अटैच किया गया है। वहीं भुईगांव कोड़ाभाट के लिए रविकांत साहू को निर्देशित किया गया है। जानकारी के मुताबिक एक किसान अपने जमीन संबंधी कार्य के लिए जब पटवारी के पास पहुंचा तो उन्होंने रूपए की मांग की।

बिना पैसे के पटवारी काम करने को तैयार नहीं था, लिहाजा पटवारी को पैसा देना पड़ा, मगर पटवारी को पता नही था कि रूपए देते हुए किसान ने चुपके से उनका वीडियो भी मोबाइल से बना रहा। जब यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुआ तो पटवारी के कारनामे सामने आ गए।

Exit mobile version