ब्रेकिंग: PCC डेलीगेट्स की सूची जारी…दुर्ग से ताम्रध्वज साहू, प्रतिमा, मो. इरफान समेत चार नेताओं को किया गया रिपीट…तुलसी, सिसोदिया समेत इन्हें मिली जगह

भिलाई। छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर आ रही है। कांग्रेस ने पीसीसी डेलीगेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। प्रदेश से कुल 310 पीसीस डेलीगेट्स होंगे।

जानकारी के मुताबिक प्रत्येक ब्लॉक से डेलीगेट का चुनाव किया गया है। जो संगठन चुनाव में मिलकर जिलाध्यक्ष, ब्लॉक अध्यक्ष, पीसीसी सदस्यों का चुनाव करेंगे । छत्तीसगढ़ के पीसीसी डेलीगेट्स में मरकाम समर्थकों का दबदबा है। सूची में कांग्रेस के विधायक और सांसद के नाम हैं। पीसीसी डेलीगेट्स की पहली बैठक 18 सितंबर को बुलाई गयी है।

Exit mobile version