रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने अपने पार्षदों के लिए एक फरमान जारी किया है। फरमान के मुताबिक, कांग्रेस पार्षदों को PCC में पांच माह का वेतन जमा कराना होगा। PCC ने सभी कांग्रेस पार्षदों को राशि जमा कराने के लिए पत्र जारी कर दिया है।
प्रदेश के एक पदाधिकारी का कहना है कि पीसीसी के नजरिए से देखा जाए तो यह मामूली रकम है। या यूं कहें कि पूरे पांच साल की सैलेरी में से मात्र पांच महीने की सैलेरी पीसीसी ने जमा करने कहा है। पार्टी फंड के लिए पीसीसी की यह पहल अच्छी है। पार्षदों का नजरिए कुछ और ही है। पांच महीने की सैलेरी देना इनको भारी पड़ गया है। शुक्रवार को कांग्रेस भवन में दावेदारी करने गए सीटिंग पार्षदों का चेहरा देखने लायक हो गया था जब शहर कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व प्रवक्ता ऋषि पांडेय ने पीसीसी के निर्देशों का हवाला देते हुए दावेदारी के लिए पेश किए जाने वाले आवेदन के साथ पांच महीने की सैलेरी जमा करने की बात कही। यह मनमोहन सिंह कमेटी की रिपोर्ट के अनुसार तय हुआ था। राशि जमा कराने के बाद ही फिर चुनाव लड़ सकेंगे कांग्रेस के पार्षद।