BIT दुर्ग में परीक्षा तिथि को लेकर बवाल…ABVP ने बंद कर दिया गेट, जमकर किया प्रदर्शन

  • एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने बीआईटी दुर्ग में किया प्रदर्शन
  • कॉलेज के प्रिंसिपल अरूण अरोरा को सौंपा ज्ञापन
  • 27 दिसंबर से शुरू होने वाली है बीआईटी दुर्ग की परीक्षा
  • सिर्फ 54 दिन की टीचिंग में परीक्षा की तारीख आगे बढ़ाने की मांग कर रहे एबीवीपी के कार्यकर्ता
  • ऑटोनॉमस कॉलेज होने की वजह से खुद ही तय कर सकते हैं परीक्षा तारीख
  • एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने की जमकर नारेबाजी
  • एबीवीपी के नगर मंत्री आदित्य त्रिपाठी, आयुष, प्रतिक समेत अन्य मौजूद रहें

भिलाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा बीआईटी दुर्ग के सेमेस्टर परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाने की मांग को लेकर कॉलेज कैंपस का घेराव कर डायरेक्टर अरुण अरोरा को सौंपा ज्ञापन था पर कॉलेज प्रबंधन द्वारा निर्णय पर पुन: विचार तक नहीं किया गया इस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा कॉलेज के गेट बंद कर प्रदर्शन किया गया।

प्रदेश तकनीकी सह प्रमुख राहुल झा ने बताया कि – “बीआईटी दुर्ग की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 दिसंबर से आरंभ होने वाली है जोकि सिर्फ 54 दिन टीचिंग करवाने के बाद ली जा रही हैं ऑटोनॉमस कॉलेज होने के कारण कोविड 19 महामारी में अस्त-वयस्त हूई सत्र व्यवस्था को ठीक करने के लिए कॉलेज प्रबंधन तानाशाही कर रही है विद्यार्थी परिषद विरोध करती है व डायरेक्टर महोदय का सामने अाकर छात्रों से न मिलाना निंदनीय है।”
इस अवसर पर नगर मंत्री अादित्य त्रिपाठी, प्रतीक,अायुश व अन्य उपस्थित रहें।

Exit mobile version