भिलाई। खेत में काम कर रहे युवक करंट के चपेट में आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों ने सूचना पुलिस को दी। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
रानीतराई पुलिस ने बताया कि ग्राम भनसूली निवासी योगेश कुमार साहू 20 वर्ष खेत में काम करते हुए। खेत में लगे बोर के सर्विस केबल के संपर्क में आने से बिजली की करंट का झटका लगने से मौत हो गई।
युवक शनिवार की सुबह खेत में अकेली ही काम करने गया हुआ था। योगेश का हाथ काम करते हुए अचानक सर्विस केबल के संपर्क में आने से करंट के चपेट में आ गया। आसपास काम कर रहे अन्य लोगों ने उसे तुरंत अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।