दुर्ग में पांचवे मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज के प्रमुख प्रचारिका राशेश्वरी दीदी का दार्शनिक प्रवचन प्रारंभ

दुर्ग। दुर्ग में 6 नवम्बर से 12 नवम्बर तक, पाँचवे मूल जगद्गुरु श्री कृपालु जी महाराज की प्रमुख प्रचारिका राशेश्वरी दीदी का विलक्षण दार्शनिक प्रवचन सतनाम भवन, दुर्ग में आयोजित हो रहा है। यह कार्यक्रम सुराना कॉलेज के बगल स्थित सतनाम भवन में हो रहा है, और सभी भक्तों के लिए एक अनूठा अवसर प्रस्तुत कर रहा है। प्रवचन LCD स्क्रीन के माध्यम से भी दिखाया जा रहा है, ताकि अधिक से अधिक लोग इस ज्ञानवर्धक आयोजन का लाभ उठा सकें। इस प्रवचन में **वेद, पुराण, गीता, भागवत, रामायण के माध्यम से मानव जीवन के चरम परम लक्ष्य के बारे में गहन व दिव्य ज्ञान प्रदान किया जाएगा। यह कार्यक्रम आत्मिक उन्नति और जीवन के उद्देश्य को समझने का एक दुर्लभ अवसर है, जिसमें लोग अपनी जीवन धारा को सही दिशा में मार्गदर्शन पा सकते हैं।