Bhilai Times

दुर्ग-भिलाई के लिए एक और पिकनिक स्पॉट: दोनों शहरों के बीच में 250 एकड़ एरिया में तैयार हो रहा “नगर वन”…विधायक वोरा बोले-कृष्ण कुंज के बाद पर्यावरण सुधार एवं जनस्वास्थ्य की नई पहल

दुर्ग-भिलाई के लिए एक और पिकनिक स्पॉट: दोनों शहरों के बीच में 250 एकड़ एरिया में तैयार हो रहा “नगर वन”…विधायक वोरा बोले-कृष्ण कुंज के बाद पर्यावरण सुधार एवं जनस्वास्थ्य की नई पहल

भिलाई। दुर्ग भिलाई ट्विन सिटी के हृदय स्थल में ठगड़ा बांध पिकनिक स्पॉट से लगे हुए 250 एकड़ के क्षेत्र में 2 करोड़ की लागत से विकसित किए गए नगर वन के रूप में दुर्ग भिलाई के लोगों को बड़ी सौगात जल्द मिलने जा रही है। बायो डायवर्सिटी के रूप में की गई पहल अब पूर्ण रूप से नगरीय वन के रूप में विकसित हो कर लोकार्पण के लिए तैयार है।

  • वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा व महापौर धीरज बाकलीवाल ने वन अधिकारियों के साथ शनिवार को नगर वन का निरीक्षण कर जानकारी ली।
  • जहां लगभग 4 किमी की लंबाई वाली रोड में मॉर्निंग इवनिंग वॉक के साथ ही आम जनों के लिए परिवार के साथ समय बिताने कैंटीन, कैम्पिंग आदि अन्य सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
  • डीएफओ शशि कुमार के साथ पार्क निर्माण के निरीक्षण में पहुंचे विधायक अरुण वोरा ने कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के हाथों वन का लोकार्पण करवा के जनता को समर्पित किया जाएगा।
  • कृष्ण कुंज में सांस्कृतिक महत्व के पारंपरिक वृक्षों की योजना के बाद शहर के बीचों बीच बड़ी जगह में हरियाली से परिपूर्ण वन विकसित हो जाने से पर्यावरण सुधार के साथ ही लोगों को शहर में ही जंगल सफारी का अनुभव प्राप्त हो सकेगा।
  • पार्क में बच्चों के लिए म्यूज़ियम एवं व्यायाम के लिए ओपन जिम जैसी सुविधाएं विकसित करने और राशि उपलब्ध कराने शासन से मांग की जाएगी।
  • शहर के मध्य में स्थित होने के कारण सैकड़ों की संख्या में लोग यहां खुद को प्रकृति के नजदीक होने का लाभ उठा सकेंगे।
  • इस वर्षा ऋतु के दौरान और अधिक सघन वृक्षारोपण कर पार्क को और भी समृद्ध बनाया गया हूं।
  • डीएफओ शशि कुमार ने बताया कि 250 एकड़ में फैले इस बायोडायवर्सिटी पार्क में वेटलैंड की वजह से अनेक प्रवासी पक्षियों का भी बसेरा होगा जिनकी बसाहट एवं ब्रीडिंग के लिए पूरे
  • सरोवर में फेंसिंग कराई गई है।
  • पार्क में ओपन थिएटर, योगा जोन का भी निर्माण किया गया है।
  • भविष्य में यह पार्क पैराडाइस फ्लाई कैचर, ग्रे हर्निबल और व्हिसलिंग डक्स जैसे पक्षियों का बसेरा बनेगा।
  • प्रियजनों की स्मृतियां सुरक्षित रखने मेमोरियल कार्नर में वृक्षारोपण भी किया जा सकेगा।
  • निरीक्षण के दौरान एमआईसी हामिद खोखर, दीपक साहू, एल्डरमैन राजेश शर्मा, रत्ना नारमदेव,अंशुल पांडेय, निकिता मिलिंद एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

Related Articles