दुर्गा नगर में मातृ शक्ति को नमन कर” नारी शक्ति मंच ने मनाया तीज मिलन…खुशबू साहू बनीं तीज क्वीन, चंदा और दिव्या साहू ने भी जीता पुरस्कार

भिलाई। दुर्गा नगर (पश्चिम) सामाजिक विकास समिति, के तत्वाधान में कालोनी की महिलाओं द्वारा तीज मिलन (सावन महोत्सव ) का कार्यक्रम 20 अगस्त,2022 को आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम नारी शक्ति मंच दुर्गा नगर (पश्चिम) ,भिलाई के द्वारा “हिरवानी निवास गार्डन” में प्रात: 10 बजे आरंभ हुआ।

कार्यक्रम की संयोजिका चंदा हिरवानी द्वारा सर्वप्रथम मातृशक्ति को नमन कर कहा कि – त्याग, तपस्या, बलिदान, करुणा, प्रेम , ममता , सृजन जैसे गुणों के कारण औरत को नारी शक्ति माना जाता है।

इसके पश्चात् विभिन्न प्रतियोगिता हुए जिसमें तीज क्वीन मे खुशबू साहू विजयी रही, तथा चंदा हिरवानी द्वितीय और दिव्या साहू तृतीय स्थान पर रहीं।
“व्यंजन प्रतियोगता” में माधुरी सेन- प्रथम, सीमा गजभिए- द्वितीय और चंदा हिरवानी -तृतीय स्थान पर रहीं। “कुर्सी दौड” में सोनू धनजोडे़- प्रथम, सुमन वर्मा- द्वितीय और कविता गायकवाड़ -तृतीय स्थान पर रहीं। “टाइम हाऊजी” में माधुरी सेन- प्रथम, कांता साहू- द्वितीय और ममता चौरसिया -तृतीय स्थान पर रहीं। “क्विज प्रतियोगता” में इंदु साहू विजयी रहीं। पुरस्कार और गिफ्ट वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

कार्यक्रम संचालन हेतु कांता साहू, चंदा हिरवानी , दिव्या साहू, तनिष्का साहू, माधुरी सेन, नीलिमा वर्मा, सुषमा ताम्रकार, कविता गायकवाड़, सुमन वर्मा, सीमा गजभिए ने सराहनीय योगदान दिया।

कार्यक्रम में लक्ष्मी देवांगन, पायल मुखर्जी, नीलम देवांगन, बिसन देशमुख, स्मिता सिंग राजपूत, खुशबू साहू, इंदु साहू, वर्षा सुलेरे, नीलम देवांगन, सुषमा ताम्रकार, प्रीमा भईया, गीता सिंग, मीरा सिंग, इंदु देशमुख, ममता चौरसिया, सोनू धनजोडे, भारती, चंदा हिरवानी, सुशीला हिरवानी आदि मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...