सरगुजा। रक्षाबंधन पर छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक प्यारा दृश्य देखने को मिला। भाई बहन के अटूट रिश्ते की कई कहानी आपने सुनी होंगी, रक्षाबंधन पर हम आप कों इस अटूट रिश्ते की एक ऐसी तस्वीर दिखा रहें हैं जिसकी चर्चा पुरे शहर में हो रही हैं, गौ सेवा मंडल के सदस्यों के द्वारा घायल और चोटिल गौवंश कों राखी बांधकर उनकी रक्षा और देखभाल करने का संकल्प लिया हैं। दरअसल शहर की सड़को में इन दिनों मवेशियों के मालिकों के द्वारा सड़को पर खुला छोड़ दिया जा रहा हैं, जिसकी वजह से आये दिन दुर्घटनाए हो रही हैं, राहगीरों के साथ ही इस हादसे में गौवंश भी घायल हो रहें हैं, गौवंस का सही से उपचार हो सके जिसके लिये शहर के युवाओ के द्वारा गौसेवा मंडल का संचालन कर दुर्घटनाओ में घायल गौवंश का शेल्टर में बेहतर उपचार किया जा रहा हैं, सोमवार को रक्षाबंधन पर गौसेवा मंडल के सदस्यों ने अपने परिवार के साथ शेल्टर पहुंच कर गौवंशों कों राखी बांधकर उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया हैं, मंडल के सदस्यों ने विधिवत आरती उतारकर एवं गुड़ खिलाकर गौवंशों को रक्षा सूत्र बांधा गया है।