छत्तीसगढ़ में महतारी वंदन योजना की पहली किस्त PM मोदी ने की जारी: बटन दबा कर 70 लाख महिलाओं के अकाउंट में ट्रांसफर किए 655 करोड़ रूपए… प्रधानमंत्री बोले- डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता माताओं-बहनों का कल्याण

नई दिल्ली, रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार की सबसे बड़ी योजना महतारी वंदन योजना के तहत PM नरेंद्र मोदी ने प्रदेश के 70 लाख महिलाओं के खाते में 655 करोड़ रूपए ट्रांसफर किया गया है। छत्तीसगढ़ की महिलाओं को महतारी वंदन योजना की पहली किस्त आज जारी हो गई। पीएम मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने काशी से आज अपनी माताओं-बहनों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। आप सबके खाते में अब हर महीने बगैर परेशानी के पैसा आता रहेगा, ये मेरा भरोसा है छत्तीसगढ़ की बीजेपी की सरकार पर। मैं गारंटी देता हूं। जब माताएं-बहने सशक्त होती हैं तो पूरा परिवार सशक्त होता है। डबल इंजन सरकार की प्राथमिकता माताओं-बहनों का कल्याण है। प्रदेश भर के 146 ब्लॉक मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, बृजमोहन अग्रवाल, रामविचार नेताम समेत कई नेता मौजूद हैं।

Exit mobile version