30 को दुर्ग में होंगे दिग्गज: एक ही दिन PM मोदी और प्रियंका गांधी की सभा की तैयारी…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए प्रदेश में दूसरे चरण के लिए नामांकन का दौर चल रहा है। आगीमी 30 अक्टूबर दुर्ग जिले के लिए बड़ा दिन होने वाला है। क्योकि VVIP जिले दुर्ग में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा का दौरा एक साथ हो रहा है। दोनों दिग्गज नेता अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे और सभा को संबोधित करेंग। मिली जानकारी के अनुसार, 30 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुर्ग जिले के दौरे पर होंगे। इस दौरान वो बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे। विधानसभा प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होकर पार्टी को जिताने की जनता से अपील करेंगे। औपचारिक घोषणा होनी अभी बाकि है।

पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी के बड़े नेताओं की बैठकें शुरू हो गई हैं। बैठकों के माध्यम से ही यह रणनीति तैयार की जा रही है कि उनकी आम सभा में कांग्रेस महा सचिव प्रियंका गांधी की सभा से अधिक भीड़ कैसे जुटाई जाए। भाजपा नेताओं का कहना है कि 30 अक्टूबर को नामांकन बाद से चुनाव अपने असली रंग में आ जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां आकर न सिर्फ बड़ी आम सभा को संबोधित करेंगे, बल्कि अपने प्रत्याशियों में जोश भलने के लिए जीत की हुंकार भरेंगे। इस कार्यक्रम में दुर्ग जिले की 6 विधानसभा के साथ ही संभाग के प्रत्याशी भी शामिल होंगे।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और पाटन विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार भूपेश बघेल दुर्ग में 30 अक्टूबर को अपना नामांकन करेंगे। इस दौरान कांग्रेस अपना शक्ति प्रदर्शन भी करेगी। इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी भी दुर्ग जिले के दौरे पर पहुंच रही हैं। प्रियंका की मौजूदगी में जिले के सभी 6 कांग्रेस प्रत्याशी अपना नामांकन भरेंगे। इससे पहले वो छत्तीसगढ़ के 8 प्रमुख जिलों का दौरा करेंगे और वहां के प्रत्याशियों के नामांकन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के मुताबिक भूपेश बघेल 25 अक्टूबर को बेमेतरा और बालोद, 26 अक्टूबर को बलौदाबाजार रायपुर और 27 अक्टूबर को सरगुजा और रायगढ़ जाएंगे। इसके बाद 30 अक्टूबर को दुर्ग में अपना नामांकन भरेंगे और उसके बाद बिलासपुर जाएंगे।

Exit mobile version