10 दिनों में PM नरेंद्र मोदी पांचवी बार पहुंचे छत्तीसगढ़; दो चुनावी सभा को किया संबोधित, मुंगेली में कहा- आज जब मैं महामाया की धरती पर आया हूं तो पूरे प्रदेश में… महासमुंद में कहा- “30 प्रतिशत वाले कक्‍का का…

मुंगेली, महासमुंद। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण का मतदान महज कुछ दिन में है। पिछले 10 दिनों में नरेंद्र मोदी आज पांचवी बार छत्तीसगढ़ पहुंचे है। ऐसे में सोमवार को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज दो बड़ी चुनावी सभा को संबोधित किए। पहली सभा मुंगेली और दूसरी सभा महासमुंद में संपन्न हुआ। मुंगेली विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए PM मोदी ने कहा कि, आज जब मैं महामाया की धरती पर आया हूं तो पूरे प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति का जयघोष हो रहा है। महासमुंद में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मैं सबसे पहले बहुत-बहुत बधाई देना चाहता हूं, बधाई इसलिए कि 7 नवंबर को पहले चरण में जो वोटिंग हुई है उसने कांग्रेस के झूठ के गुब्‍बारे को फोड़ दिया है। आज पूरा छत्‍तीसगढ़ एक ही स्‍वर में कह रहा है…भाजपा आवत हे…। दमदार तरीके से आवत हे…।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाओं ने ठान लिया है कि उन्हें कांग्रेस एक पल के लिए भी नहीं चाहिए। कांग्रेस भी समझ गई है कि अब चला चली की बेला है। अब कांग्रेस सरकार का कुछ दिन का ही खेला है। इसीलिए वो आपको झूठ पर झूठ बोले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता ने कांग्रेस के असत्य को हराना शुरू कर दिया है। आने वाली देव दीपावली छत्तीसगढ़ के लिए एक नई खुशहाली लेकर आएगी, देव दीपावली पर छत्तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस कहीं नजर नहीं आएगी।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री खुद चुनाव हार रहे हैं। कांग्रेस के अन्य नेता भी खफा हैं। उन्हें भी लगता है कि उनके साथ धोखा हुआ है।ढाई ढाई साल का एग्रीमेंट हुआ था लेकिन पहले ढाई साल में ही मुख्यमंत्री ने लूट लूट कर धन का अंबार जमा किया और दिल्ली के नेताओं को खरीद लिया। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि जब पार्टी के अंदर इतनी बड़ी वादाखिलाफी हो सकती है तो जनता के साथ वादाखिलाफी होगी ही। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सुपर सीएम और अधिकारियों ने इतना भ्रष्टाचार किया कि सीएम विधायक का चुनाव भी हार रहे हैं। कांग्रेस के लोग वो सवाल भी हल नहीं कर पाते जो छत्तीसगढ़ का 5 वीं का बच्चा भी कर सकता है। जिस कांग्रेस को गणित सिखाने का शौक है, उससे सवाल है कि महादेव एप में 508 करोड़ रुपये से अधिक बंटने के आरोप हैं। जांच एजेंसियों के छापों में पैसे के ढेर पकड़े गए हैं, बताएं सीएम को कितना मिला और दिल्ली कितना गया। कांग्रेस के नेताओं ने टिकट बेचकर कितना कमाया, ये भी कांग्रेस के गणितज्ञ बताएं।

PM मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी तो नहीं की। लेकिन सत्ता में आने के बाद शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी। शराब में 2 हजार करोड़ से अधिक का घोटाला हो गया।महिलाओं को धोखा दिया गया।झूठ क्यों बोला। छत्तीसगढ़ की माताएं बहनें कांग्रेस से पूछ रही हैं कि उनको धोखा क्यों दिया गया। कांग्रेस के पास इसका जवाब नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जब मेरी पहली सभा छत्तीसगढ़ में हुई, मैं हवा का रुख समझ गया था। मैंने पहली सभा में कहा था कि मैं आपको निमंत्रण देने आया हूं। 3 दिसंबर को भाजपा की सरकार के शपथ ग्रहण का निमंत्रण। ये सब मैं आपकी वजह से कर पाया।आपके विश्वास की वजह से कर पाया हूं।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमने संकल्प पत्र में जो कहा है, उसे जल्द से जल्द पूरा करेंगे। यह मोदी की गारंटी है। मोदी की गारंटी मतलब गारंटी पूरा होने की गारंटी है। मैं छत्तीसगढ़ के विकास की बात करता हूं तो कांग्रेस चिढ़ने लगती है। अब कांग्रेस ने मुझे और पूरे ओबीसी समाज को गाली दी है। कांग्रेस ओबीसी समाज से नफरत करती है। कोर्ट के कहने के बाद भी माफी नही मांगी। कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में सतनामी समाज के साथ क्या किया, वो भी सब जानते हैं। भाजपा ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाया। आज यदि छत्तीसगढ़ से युवा साथी पलायन करने को मजबूर हैं तो उसकी गुनहगार कांग्रेस है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि किसान परेशान है तो गुनहगार कांग्रेस है।आदिवासी भाई बहनों की बदहाली की जिम्मेदार भी कांग्रेस है। 50 साल पहले गरीबी हटाने का नारा कांग्रेस ने दिया था। पंचायत से पार्लियामेंट तक कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन गरीबी नहीं हटाई। भाजपा सरकार में 13.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा के बाहर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जिनके मकान कांग्रेस ने बनने नहीं दिए, उनको मेरा संदेश देना मोदी हर गरीब का पक्का मकान बनाएगा। भाजपा सरकार बनते ही सबके मकान बनवाए जायेंगे।

इस दौरान मंच में भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेंद्र सव्वनी, पूर्व मंत्री एवं मुंगेली प्रत्याशी पुन्नूलाल मोहले, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बिल्हा विधानसभा प्रत्याशी धरमलाल कौशिक, पूर्व मंत्री एवं बिलासपुर प्रत्याशी अमर अग्रवाल, कोटा प्रत्याशी प्रबल प्रताप सिंह जूदेव, नवागढ़ प्रत्याशी दयाल दास बघेल, बेमेतरा प्रत्याशी दीपेश साहू, तखतपुर प्रत्याशी धर्मजीत सिंह, मस्तूरी प्रत्याशी डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, बेलतरा प्रत्याशी सुशांत शुक्ला, जिला अध्यक्ष सुमित पाठक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक सहित भाजपा पदाधिकारी मौजूद रहे।

महासमुंद में PM मोदी ने कहा “30 प्रतिशत वाले कक्‍का का सरकार से जाना पक्‍का”

महासमुंद में PM मोदी ने कहा कि 7 और 17 तारीख मिलकर यहां के कांग्रेस के 30 प्रतिशत वाले कक्‍का का सरकार से जाना पक्‍का कर रही है। पिछले 5 साल यहां की कांग्रेस सरकार ने आप के भले का हर काम रोका है। कांग्रेस का एक मात्र लक्ष्‍य है छत्‍तीसगढ़ को लूटो अपनी तीजोरी भरो। जब छत्‍तीसगढ़ को लूटने वाली कांग्रेस सरकार यहां जाएगी, जब छत्‍तीसगढ़ का विकास करने वाली भाजपा सरकार यहां आएगी। तब छत्‍तीसगढ़ विकास की उस ऊंचाई पर पहुंचेगा जिसका छत्‍तीसगढ़ हकदार है। कांग्रेस किस तरह आप को धोखा देती है इसका सबसे बड़ा उदाहरण गरीब को घर देने वाली योजना है। गरीब से लेकर अमीर तक हर परिवार का सपना होता है उसका अपना घर हो और पक्‍का घर हो। कच्‍चे मकान में सबसे ज्‍यादा आबादी रहती है वो हम जैसे ओबीसी, दलीत और आदिवासी परिवारों की है। इसलिए जब मैं 2014 में प्रधानमंत्री बना देश में अब कोई गरीब झुग्‍गी झोपड़ी, फूटपाथ पर कच्‍चे घर में जिंदगी नहीं गुजारेगा। 4 करोड़ गरीबों को घर बनाकर दिया है। छत्‍तीसगढ़ में भी जब तक भाजपा सरकार थी यह काम बराबर चलता था। 10 लाख से ज्‍यादा आवास बनाए थे। लेकिन जैसे ही कांग्रेस की सरकार आई, देखा मोदी की योजना इतनी टाइट है कि कमीशन संभव नहीं है। इसलिए उन्‍होंने गरीबों के आवास में रोड़ा अटकाना शुरू कर दिया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

अमित शाह फेक वीडियो मामले में पुलिस की बड़ी...

अमित शाह के फेक वीडियो मामले में दिल्ली पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस ने इसी मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए अरुण...

सेक्टर -7 से गुजरी विजय बघेल की आशीर्वाद यात्रा:...

बीएसपी वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष उज्ज्वल दत्ता जी के नेतृत्व में बीएसपी वर्कर्स यूनियन एवं सार्वजनिक दुर्गा उत्सव समिति सेक्टर 7 सड़क 15 एवं...

चरणदास महंत के बयान पर डिप्टी CM विजय शर्मा...

रायपुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने कहा है कि डॉ. चरणदास महंत ही नहीं समूची कांग्रेस को हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से न केवल संविधान...

कल पूर्व CM भूपेश बघेल का दुर्ग दौरा: भिलाई,...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में दो चरणों का मतदान पूरा हो चुका है। वहीं अब तीसरे चरण के चुनाव होने वाला है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री...

ट्रेंडिंग