दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने दीवालीके दिन रविवार को क्षेत्र के मिलो में जाकर वहा काम करने वाले मजदूरों से मिलकर उनका कुशलक्षेम पूछा और उन्हें दीवाली की शुभकामनाएं दी। चंद्राकर ने कहा कि- मुझे भाजपा ने दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के लिए अपना प्रत्याशी बनाया है। मजदूरों किसानों व महिलाओं तथा युवाओं के लिए अनेक योजनाएं शुरू करने हेतु संकल्प पत्र जारी किया है। यह घोषणा भाजपा की सत्ता मे आने के तत्काल बाद शुरू कर दी जाएगी।


उन्होंने कहा- इस बात की भाजपा प्रत्याशी होने के नाते मैं आश्वस्त करता हूं। कांग्रेस का घोषणा पत्र केवल दिखावा है। हकीकत की धरातल से कोसो दूर है, सत्ता मे रहकर वादा नहीं निभाया, जनता को केवल लॉलीपॉप दिखा रही है लेकिन जनता कांग्रेस की कारनामे को पूरी तरह जन चुकी है ,इसका जवाब आम मतदाता 17 नवम्बर को भाजपा के कमल फूल मे बटन दबाकर देने तैयार है।

ललित चंद्राकार भाजपा कार्यकर्ताओ के साथ दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के ग्राम अंजोरा मंडल, ग्राम – कोटनी, मोहलई, मालूद, नगपुरा, बोरई, बेलोदी, खुरसूल, खुर्सीडीह, दमोदा,गनियारी, रसमड़ा, मे पहुंचकर मतदाताओं से मिले और कमल फूल बटन दबाने की अपील की। इस अवसर पर अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, शिवकुमारी वैस्नव,छत्रपाल साहू, नरेन्द्र निर्मलकर, त्रिलोक साहू, ओमेश्वर यादव, नागेश साहू, पंचराम साहू, पूनम साहू. मिथलेश साहू कार्यकर्त्ता गण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे l


