
दुर्ग। अवैध शराब के खिलाफ दुर्ग पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामला अमलेश्वर क्षेत्र से सामने आया है। यहाँ शराब का अवैध व्यापर करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने अरेस्ट किया है। इन चारों आरोपियों के खिलाफ दुर्ग पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत एक्शन लिया है। अमलेश्वर पुलिस ने बताया कि ग्राम जमराव में हमने दबिश देकर ग्राम जमराव में शराब रख बेचने वाले…

- गुरुवाईनडीह जमराव, निवासी सुंदरलाल निषाद घर के आंगन में सेप्टिक टैंक के पास पिले रंग बोरी में 32 पौवा देसी प्लेन शराब, 300 रुपए नगदी
- शीतला पारा जमराव रमेसर साहू के पास से सफेद रंग बोरी में 32 पौवा देशी शराब,160 रुपये नगदी
- राधेश्याम निषाद के घर से 33 पौवा देशी शराब नगदी 160 रुपये, बाजार चौक जमराव
- राजकुमार सोनकर के घर के गली से 37 पौवा देशी शराब नगदी 210 रुपये बरामद किया


