CG – बैंक जा रहीं हूं कह कर निकली थी नाबालिक… आरोपी बहला-फुसलाकर ले गया अपने साथ… देह व्यापार के लिए किया गया मजबूर, पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

क्राइम डेस्क। नाबालिक बालिका को देह व्यापार के लिए मजबूर करने वाले आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की पीड़िता बैंक जा रहीं हूँ कह कर निकली थी। जिसके बाद आरोपी ने उसे बेहला फुसलाकर अपने साथ रायगढ़ ले गया और देह व्यापर में धकेल दिया। अब पुलिस ने इस मामले में आरोपियों को गिरफ्तार किया है और नाबालिक पीड़िता को देह व्यापर के दलदल से निकला है।

पुलिस द्वारा जारी प्रेस रिलीज –

मामले का विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनांक 26 फ़रवरी को थाना छुरिया उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह अपने पत्नी के साथ नागपुर में काम करता है अपनी बेटी को अपनी बहन के घर छोड़ा है जो दिनांक 04 फ़रवरी को घर से छुरिया बैंक जा रही हूं कहकर निकली थी जो आज तक वापस नहीं आयी है कोई व्यक्ति उसे अपने साथ बहला फुसलाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना छुरिया में अपराध क्रमांक 35/2024 धारा 363 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रार्थी एवं परिजनों का कथन लेख किया गया।

जिन्होंने बताया कि कुछ दिन पहले एक नंबर से अपहृता इनसे संपर्क करने का प्रयास कर रही है लेकिन बात नहीं हो पा रही है इतना कह रही है कि मैं रायगढ में हूं मुझे ये लोग जाने नहीं दे रहे है उससे आगे बात नहीं हो पाती है। घटना की जानकारी को अवगत कराया गया। मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखकर अपहृता की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय राजनांदगांव मोहित गर्ग से निर्देश प्राप्त कर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव राहुल देव शर्मा एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्षन में एवं सायबर सेल से तकनीकी सहायता प्राप्त कर थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास के नेतृत्व में रायगढ़ में पुलिस टीम रवाना किया गया।

पुलिस टीम ने अपहृता को साधना वैष्णव नामक महिला निवासी वार्ड नंबर 36 बाझीनपाली थाना जुटमील जिला रायगढ के कब्जे से बरामद किया गया। पीड़िता से विधिवत पुछताछ करने पर बतायी कि संध्या वैष्णव उससे रायपुर में देह व्यपार करायी है व स्वयं भी देह व्यपार में संलिप्त थी। दिनांक 20.02.2024 को पीड़िता को अपने साथ लेकर रायगढ़ बाझीनपाली क्षेत्र में आकर एक किराये का मकान लेकर वहां भी स्वयं और पीड़िता से देह व्यपार कराना बतायी। आरोपिया साधना उर्फ संध्या वैष्णव से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किये जिसे गिरफ्तार कर दिनांक 28.02.2024 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया निरीक्षक अवनीश कुमार श्रीवास, सउनि सत्तुलाल कंवर, आर. 1445 आयुब एक्का, आर.1683 असवन वर्मा, आर.1432 द्वारिका कलारी, म.आर.379 नेहा बंजारे थाना डोंगरगढ़ का विशेष योगदान रहा।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग