दुर्ग-भिलाई में ऑनलाइन सट्‌टा खिलाने वाले सटोरियों के आ गए बुरे दिन: लगातार दूसरे दिन 21 सटोरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई…आज जिन्हें पुलिस ने पकड़ा, उन सबकी भी तस्वीर आई सामने, देखिए सट्‌टा के खेल में कौन-कौन इन्वॉल्व

भिलाई। इन दिनों ऑनलाइन सट्‌टा खिलाने वालों की शामत आ गई है। दुर्ग पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। यह कार्रवाई का लगातार दूसरा दिन है। 22 और 23 सितंबर को लगातार दो दिनों से कार्रवाई जारी है। 22 सितंबर को तकरीबन 14 लोगों को पुलिस ने पकड़ा था। 23 सितंबर को यह आंकड़ा दोगुना हो गया है। यानि कि 23 सितंबर को 21 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। जो सट्‌टा खिला रहे थे।

ऑनलाइन सट्टा का अवैध कारोबार करने वाले 21 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सटोरियों के खिलाफ पुलिस ने जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है। एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि एंटी क्राइम और सायबर यूनिट, थाना दुर्ग, मोहन नगर, पद्मनाभपुर, भिलाई नगर, सुपेला, छावनी, नेवई, उतई की संयुक्त टीम में अभियान चलाया गया।

23 सितंबर को पुलिस ने इन्हें पकड़ा

  • पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने दुर्ग थाना से शिवपारा चंड़ी मंदिर संदीप यादव 22 वर्ष
  • उरला राजू महार 55 वर्ष, 
  • गया बाई धर्मशाला पूनम भारती 44 वर्ष, पद्मनाभपुर बोरसी मनोज आचार्य 30 वर्ष,
  • लाल चंद 19 वर्ष, राकेश वर्मा 53 वर्ष, डिपरा पारा डोमेन वर्मा 22 वर्ष, सुनील विश्वकर्मा 33 वर्ष,
  • राम नगर आजाद चौक सुपेला घनश्याम मानिकपुरी 30 वर्ष, वैशाली नगर, थाना मोहन नगर शक्ति नगर विशेषश्वर साहू 33 वर्ष,
  • आकाश चंद्राकर 30 वर्ष, भिलाई नगर सेक्टर 6 बलजीत सिंह 36 वर्ष सुपेला गौतम नगर राम सोना 24 वर्ष,
  • नेवई प्रगति नगर रिसाली विनय यादव,
  • उतई डूमरडीह मिथलेश यादव 39 वर्ष
  • तिलक कुमार 26 वर्ष, छावनी सर्कुलर मार्केट बलदेव गौर 57 वर्ष
  • गौतम नगर राजू राव 48 वर्ष, कैम्प 2 मो. सलमान 30 वर्ष
  • कंट्रेक्टर कालोनी उत्तम राव 40 वर्ष
  • मोह.दानिश 20 वर्ष को ऑन लाईन सट्टा पट्टी का कारोबार  करते गिरफ्तार किया गया। 
  • सटोरियों से पूछताछ करने पर ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करना स्वीकार किया है। 
  • सटोरियों से 47,170 रुपए और मोबाइल सट्टापट्टी बरामद किया है। 

22 सितंबर को इनके खिलाफ हुई थी कार्रवाई

  • एसपी डॉ अभिषेक पल्लव के एक्शन प्लान के तहत कार्रवाई की गई है। 
  • डीएसपी नासर सिद्धकीय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने 6 थाना 1 चौकी क्षेत्र में दबिश दी गई।
  • दुर्ग थाना से तकिया पारा निवासी मोहम्मद ईरफान उर्फ राजा साहब दुर्ग, गंजपारा विकास कुमार पुरोहित, लुचकी पारा गोपाल कसेर
  • गंजपारा आलोक पाण्डेय, शुभम शर्मा उर्फ लकी, नयापारा राजा यादव, सोम सोनी
  • थाना मोहन नगर से  शंकर नगर भुवनेश्वर चन्द्राकर, थाना खुर्सीपार जोन 2 उमेश जायसवाल
  • मस्जिद रोड नवीन अग्रवाल, जामुल शंकर नगर भवानी कोसरे
  • नेवई रिसाली सेक्टर सत्यम सोनबेर, छावनी नेहरु चौक कैम्प 1 ऋषभ कोसरे
  • चौकी स्मृति नगर शास्त्री चौक पंकज कुमार, सट्टा खिलाते धरे गए।
  • सटोरियों के पास से पुलिस ने कंप्यूटर और मोबाइल बरामद किया है।
  • सटोरियों से पुलिस ने 5519 रुपए नगदी बरामद किया है। 
  • आपको बता दें कि ऑनलाइन सट्‌टा एप महादेव से जुड़े कनेक्शन तलाशे जा रहे हैं।
  • इसके रडार में आने वालों पर लगातार कार्रवाई की जाएगी। ऐसा पुलिस का दावा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नेशनल सीनियर मिक्स नेटबॉल टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची...

बेंगलुरु। प्रथम राष्ट्रीय सीनियर मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता 1 से 4 अक्टूबर जो कर्नाटक के बेंगलुरु में आयोजित हो रही है। जिसमें छत्तीसगढ़ टीम में...

CG में BJP नेता के घर लगी आग: भाजपा...

CG डेस्क। छत्‍तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग में पेंड्रा के गौरेला क्षेत्र में एक बड़ी घटना सामने आई है, जहां बीजेपी नेता मनीष अग्रवाल के घर...

भिलाई में पार्षद और पत्रकार समेत 16 जुआरी अरेस्ट:...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने जुआरियों के फड़ में रेड मारी है। भिलाई-3 क्षेत्र में छावनी CSP के नेतृत्व तीन थानों के TI ने छापेमारी...

बलौदाबाजार हिंसा: विधायक देवेंद्र यादव की फिर बढ़ी मुश्किलें…...

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार में हुई हिंसा को लेकर विधायक देवेंद्र यादव की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी...

ट्रेंडिंग