दोस्तों ने ही कर ली दोस्त के घर चोरी: दुर्ग पुलिस ने चोरी का किया खुलासा…CCTV फुटेज से मिला तगड़ा इनपुट

भिलाई। मकान में चोरी मामले में दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना दीक्षित कालोनी कोसानगर सुपेला की है। पीड़ित आईसीआईसीआई बैंक शाखा नेहरू नगर भिलाई में सीनियर ब्रांच सेल्स मैनेजर के पद पर आनंद कुमार देवांगन कार्यरत है। आनंद की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 380,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

घटना के समय पीड़ित की पत्नी तीजा मनाने अपने मायके गई हुई थी। एएसपी संजय कुमार ने बताया कि 11 सितंबर को मकान से सोना चांदी के जेवरात चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए आसपास के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगालना शुरू किया। पुलिस जांच में पीड़ित के दोस्तों की हरकत संदेह के घेरे में आ गया।

तब पुलिस ने टोल प्लाजा कोसानगर सुपेला निवासी सचिन फुले 26 वर्ष और स्वलिंग फुले 25 वर्ष को पकड़ा गया। पूछताछ करने पर पहले इंकार करते रहे लेकिन बाद में मकान से 5 लाख 10 हज़ार रुपये के जेवरात पार करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियो के पास से मकान से चोरी किया।

जेवरात बरामद किया। इस कार्रवाई में सुपेला डीएसपी नासर सिद्दकी,टीआई टीआई दुर्गेश शर्मा की टीम का अहम योगदान रहा है। इस कार्रवाई में सउनि राजेश सिंह , रजनीकांत दीवान , प्र.आर. संतोश शर्मा , आरक्षक रवि साव , सुरेन्द्र पटेल शामिल ठगे।

Exit mobile version