थाना प्रभारी ने महिला SI को मारी गोली, फिर खुद ने भी किया सुसाइड, प्रेम प्रसंग की आशंका, देखिए VIDEO

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस कंट्रोल रूम में भोपाल में कार्यरत थाना प्रभारी ने कंट्रोल रूम में पदस्थ महिला एसआई को गोली मार दी. इसके बाद थाना प्रभारी ने खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया. पुलिस कंट्रोल रूम में हुई इस घटना की जानकारी के बाद हड़कंप मच गया.

सूचना पर एडिशनल कमिश्नर मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में घायल महिला एसआई को हॉस्पिटल भेजा गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
naidunia

जानकारी के अनुसार, श्यामलाहिल्स भोपाल में पदस्थ थाना प्रभारी हाकमसिंह पवार शुक्रवार दोपहर इंदौर के रीगल चौराहे पर स्थित पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे थे. यहां वे एक महिला पुलिसकर्मी से मिलने पहुंचे थे. इसी दौरान थाना प्रभारी हाकमसिंह ने अपनी सर्विस रिवाल्वर से महिला पुलिसकर्मी को गोली मार दी. इसके बाद खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया.

(वीडियो सोर्स – NaiDunia)

घटना में एक महिला पुलिसकर्मी घायल है, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. सूचना के बाद जांच के लिए मौके पर एफएसएल व अन्य टीमें पहुंच गई हैं. पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने भी कंट्रोल रूम पहुंचकर घटना का जायजा लिया. मृतक टीआई हाकम सिंह पहले इंदौर के खुडैल में पदस्थ रहे. इसके बाद वे खरगोन के महेश्वर और भीकनगांव में भी टीआई रहे हैं.

पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र ने बताया कि एक टीआई जिनकी पोस्टिंग भोपाल में है, वह इंदौर आए थे और यहां कार्यालय में पदस्थ महिला एएसआई के साथ कोई आकस्मिक विवाद हुआ. इसमें एएसआई पर गोली चलाई और बाद में खुद को गोली मार ली. प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है.

घायल महिला पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर है. उनसे घटनाक्रम को लेकर जानकारी ली जा रही है. भोपाल में पदस्थ टीआई हाकम सिंह पवार ने अपनी सर्विस रिवॉल्वर से गोली मारी है. घटना से जुड़े तथ्यों की जानकारी ली जा रही है.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

मामूली विवाद पर चाकू से वार, दुर्ग पुलिस ने...

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने थाना पुरानी भिलाई में चाकू मारकर फरार हुए एक आरोपी और एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मामूली...

दुर्ग पुलिस का वारंटियों के खिलाफ विशेष अभियान, 167...

दुर्ग। दुर्ग पुलिस ने 29-30 जून की रात जिलेभर में स्थाई और गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान सभी...

Durg News: सेक्सटॉर्शन का मामला, महिला ने प्रेमजाल में...

दुर्ग। नंदनी थाना क्षेत्र में सेक्सटॉर्शन का मामला सामने आया है। एक महिला ने युवक को प्रेमजाल में फंसा कर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल...

न्यायधानी में इस न्याय की देशभर में चर्चा: बिलासपुर...

बिलासपुर। बिलासपुर पुलिस ने नौकरी लगाने के नाम पर फ्रॉड करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने पहली बार...