गृह मंत्री अमित शाह की OP चौधरी को बड़ा आदमी बनाने वाले बयान में राजनीति गरमाई: PCC सचिव विभाष सिंह ने कहा- “अमित शाह को रायगढ़ विधानसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए, लोकतंत्र में कोई बड़ा आदमी नही होता”

रायगढ़। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों का प्रचार जारी है। इसी कड़ी में गुरुवार शाम को देश के गृह मंत्री अमित शाह रायगढ़ में पूर्व आईएएस और भाजपा के विधायक प्रत्याशी ओपी चौधरी के लिए रोड शो में जनता से वोट मांग रहे थे। इस दौरान उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, “आप ओपी चौधरी को विधायक बनाइए, इसे बड़ा आदमी बनाने की जिम्मेदारी मेरी।” इस बयान के बाद ही कई मायने निकलने लगे और साथ ही इस बयान में राजनीति भी तेज हो गई।

गृह मंत्री के बयान पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव विभाष सिंह ठाकुर ने कहा कि, गृह मंत्री को रायगढ़ विधानसभा की जनता से माफी मांगनी चाहिए लोकतंत्र में चुनकर आने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता का सेवक बोला जाता है। अमित शाह ने ओपी चौधरी को बड़ा आदमी बनाने की बात कही क्या बड़ा बनाने वाले है अमित शाह? इस बात को परिभाषित करना चाहिए आखिर चुने हुए जनप्रतिनिधियों को कौन बड़ा बनाता है और क्या बड़ा बनाया जाता है यह समझ से परे है।

उन्होंने आगे कहा कि, आज गृह मंत्री के संबोधन से रायगढ़ की जनता जान गई कि रायगढ़ में भाजपा ने कुछ बड़ा बनाने वाला प्रत्याशी बनाया है न कि सेवा करने वाला जनप्रतिनिधि। रायगढ़ की जनता ने अपने सेवक के रूप में विधायक प्रकाश नायक का कार्य देखा है और आगे भी दुबारा प्रकाश नायक को विधायक चुनने हेतु कटिबद्ध है। यहां की जनता को सेवक के रूप में जनप्रतिनिधि विधायक चाहिये जो आम जनता के सुख दुख में शरीक हो सके उनकी बातों को सुन समझ सके न कि बड़ा बनकर हवा हवाई वाला बड़ा आदमी।

देखिए बयान :-

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...