Bhilai Times

अपोलो कॉलेज ऑफ लॉ में BA LLB पाठ्यक्रम शुरू: काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से मान्यता… 12th के बाद ले सकते है एडमिशन

अपोलो कॉलेज ऑफ लॉ में BA LLB पाठ्यक्रम शुरू: काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से मान्यता… 12th के बाद ले सकते है एडमिशन

भिलाई। अपोलो कॉलेज ऑफ लॉ को इस पाठ्यक्रम संचालन के लिए बार काउंसिल ऑफ इंडिया नई दिल्ली से मान्यता प्राप्त हो गई है तथा हेमचंद यादव विश्वविद्यालय से संबद्धता प्राप्त हो गई है। संस्था के संचालक ने बताया कि दुर्ग संभाग में यह प्रथम महाविद्यालय है जिसे पॉच वर्षीय बी.ए. एल.एल.बी. पाठ्यक्रम की मान्यता प्राप्त हुई है यह इंटीग्रेटेड कोर्स में किसी भी विषय में बारहवी उत्तीर्ण विद्यार्थी जो कानून के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता है प्रवेश ले सकते है। इस पाठ्यक्रम हेतु बार काउंसिल के सभी मापदण्ड जैसे लाइब्रेरी, मूट कोर्ट, कम्प्यूटर लैब व कक्षाएँ सुसज्जित है। महाविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था कैमरे की निगरानी रखी जाती है तथा छात्र व छात्राओ हेतु पृथक पृथक छात्रावास उपलब्ध है।

सृष्टि एजुकेशन सोसायटी विगत बीस वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में अपना योगदान दे रही है इस सोसायटी के अंतर्गत नर्सिग, फार्मेसी, फिजियोथेरेपी व बी.एड. पाठ्यक्रम भी विभिन्न काउंसिल से मान्यता प्राप्त कर संचालन किया जा रहा है। अपोलो कॉलेज का संचालन अंजोरा स्थित कामधेनु विश्वविद्यालय के सामने किया जा रहा है यहाँ पर दुर्ग व राजनांदगांव से आने वाले विद्यार्थियां के लिए यातायात की व्यवस्था सुगम रहती है। तथा महाविद्यालय परिसर में बैंक,स्टेशनरी व कैंटिन व ए.टी.एम. की सुविधा उपलब्ध है बी.ए.एल.एल.बी. के पाँच वर्षाीय पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु विद्यार्थी कार्यालयीन समय में संपर्क कर सकते है।


Related Articles