VIDEO: दुर्ग में भी मिली धमकी: नूपुर शर्मा के समर्थन में कुम्हारी के युवक ने किया पोस्ट…दो युवकों ने दी जान से मारने की धमकी, पुलिस ने बढ़ाई युवक की सुरक्षा

भिलाई। उदयपुर, नूपुर शर्मा और कन्हैयालाल…देश में इन दिनों तीनों पर चर्चा खूब हो रही है। अब इन तीनों मामलों पर छत्तीसगढ़ के लोग भी बातें कर रहे हैं। कुम्हारी के रहने वाले युवक ने नुपूर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट किया।

उसके बाद युवक को धमकी मिल गई और उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में कुम्हारी पुलिस ने मामला पंजीबद्ध किया है और जिस युवक को धमकी मिली है, उसकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन करने पर एक व्यक्ति मौत के घाट उतारने के बाद पूरे देश में हंगामा मचा हुआ है जिसको लेकर आज छत्तीसगढ़ में विश्व हिंदू परिषद और अन्य हिंदू संगठनों ने बंद का आवाहन किया है और जिसका असर छत्तीसगढ़ के अधिकतर जिलों में देखने को मिल रहा है वही एक बार फिर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के कुम्हारी थाना क्षेत्र के कैलाश नगर में रहने वाले एक युवक को अज्ञात लोगों ने जान से मारने की धमकी दी है. युवक को ये धमकी नुपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्ट करने के बाद मिली है.

बताया जा रहा है कि युवक ने कुछ दिन पहले नुपुर शर्मा के सपोर्ट में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था. जिसके बाद से लगातार अज्ञात लोगो द्वारा जन से मारने की धमकी मिली रही है युवक ने अज्ञात लोगो के खिलाफ शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी हुई है.

मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी के कैलाश नगर वार्ड 11 निवासी ने 12 जून को अपने इंस्टाग्राम की आइडी से नुपुर शर्मा के पक्ष में एक मैसेज पोस्ट किया था. जिसके बाद उसे दो नंबरों से रिप्लाई आया और दोनों मैसेज में उसे जान से मारने की धमकी दी गई है.

इसी तरह के मामले में राजस्थान के उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या से भयभीत युवक ने इसकी सूचना कुम्हारी थाना में शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया पुलिस जांच में जुट गई है.

दुर्ग एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि प्रार्थी ने थाने में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था. इसी बात को लेकर दो लोगों ने प्रार्थी को फोन से मेसेज करके धमकी दी कि तुम नूपुर शर्मा का समर्थन कर रहे हो तुम्हें हम जान से मार देंगे.

इसके बाद प्रार्थी ने कुम्हारी थाने में आकर इसकी एफआईआर करवाई है. जिस पर पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर एक टेलर (दर्जी) की सरेआम हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने वारदात का वीडियो भी बनाया था. इसके बाद से देशभर में बवाल हुआ था.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

Bijapur : मुठभेड़ में DRG का जवान शहीद, दो...

बीजापुर। दंतेवाड़ा और बीजापुर के सरहदी इलाके में माओवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी है। दोनों ओर से लगातार फायरिंग जारी है।...

CG News : करंट से दो सगे भाइयों की...

बलौदाबाजार. जिले में पीएम आवास योजना अंतर्गत मकान निर्माण के दौरान 11 किलोवोल्ट लाइन की चपेट में आने से दो सगे भाइयों की मौत हो...

PM MODI आएंगे छत्तीसगढ़, डिप्टी सीएम साव ने कहा...

बिलासपुर. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार पीएम नरेंद्र मोदी 30 मार्च को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे हैं। बिलासपुर में बिल्हा...

BSP में फिर हादसा : क्रेन की स्प्रिंग टूटकर...

भिलाई। बीएसपी में फिर एक बड़ा हादसा हुआ। यहां क्रेन की स्प्रिंग टूटकर वहां काम कर रहे मजदूर के कंधे में गिरी, जिससे मजदूर...

ट्रेंडिंग