उदयपुर जैसा एक और कांड: पत्नी और बेटे के सामने केमिस्ट की गला रेंतकर हत्या… नुपुर शर्मा के समर्थन में कर दिया था पोस्ट… NIA करेगी जांच

नई दिल्ली: उदयपुर के बाद अब अमरावती में भी नुपुर शर्मा के समर्थन में ट्वीट करने के लिए लिए एक 54 साल के कैमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, कैमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की थी. अधिकारियों ने संदेह जताया है कि इसी पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने उमेश की हत्या कर दी.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को इस मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं. गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, ‘एमएचए ने 21 जून को अमरावती महाराष्ट्र में उमेश कोल्हे की बर्बर हत्या से संबंधित मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है. हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की पूरी जांच की जाएगी.’

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 21 जून को हुई उमेश की हत्या के सिलसिले में अब तक कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. गौरतलब है कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ देश और दुनिया के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे.

अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शनिवार को कहा, ‘केमिस्ट की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी इरफान खान (32) की तलाश जारी है, जो एक गैर-सरकारी संगठन चलाता है.’

अमरावती सिटी कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा, ‘उमेश अमरावती शहर में एक दवा की दुकान चलाता था. उसने कथित तौर पर नुपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप समूह में एक पोस्ट साझा किया था.

उमेश ने गलती से यह पोस्ट एक ऐसे व्हाट्सएप समूह में भेज दिया था, जिसमें दूसरे समुदाय के सदस्य भी थे.’ अधिकारी के मुताबिक, इरफान खान नामक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उमेश की हत्या की साजिश रची और इसके लिए पांच लोगों की मदद ली. उन्होंने बताया कि इरफान ने उन पांच लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में सुरक्षित रूप से फरार होने में मदद करने का वादा किया था.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में ड्रग्स से संबंधित मामलों की जांच पर...

दुर्ग। दुर्ग में बुधवार 19 मार्च 2025 को महात्मा गांधी कला मंदिर, सिविक सेंटर, भिलाई में दुर्ग और राजनांदगांव रेंज के पुलिस अधिकारियों और...

छत्तीसगढ़ में पकड़ाया फर्जी पत्रकारों का गैंग: सरकारी कर्मचारियों...

CG कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों को ब्लैकमेल कर अवैध उगाही करने वाले कथित पत्रकारों के गिरोह का पर्दाफाश किया है। आरोपियों द्वारा झूठी...

CG – जंगल में मिले शव के अधजले टुकड़े,...

CG क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के जंगल में अधजले शव के टुकड़े मिलने से सनसनी फैल गई है. शव के पास लाल रंग...

CG – नाबालिग से रेप, फिर सुसाइड: नाबालिग लड़के...

CG जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सिटी कोतवाली क्षेत्र के खुला आश्रय गृह में 14 वर्षीय...

ट्रेंडिंग