दुर्ग की पावर लिफ्टिंग टीम नेशनल टूर्नामेंट के लिए रवाना: AIPC प्रेसिडेंट क्षितिज ने टीम के लिए मुहैया कराया संसाधन…शुभकामना देते क्षितिज बोले-जीतकर आएगी दुर्ग की टीम

दुर्ग। नेशनल पावर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए दुर्ग की टीम रविवार को गुवाहाटी असम के लिए रवाना हुई। छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर इस अवसर पर मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पॉवर लिफ्टिंग की हमारी टीम जीतक लौटेगी।

प्रतियोगिता 20 से 24 सितंबर 2020 को आयोजित है। इसके लिए प्रोफेशनल्स कांग्रेस ने आर्थिक मदद भी की। टी-शर्ट भी उपलब्ध कराया। प्रदेश प्रवक्ता दीप सारस्वत ने कहा कि संगठन हमेशा से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते रहा है। हर तरह से मदद करते आ रहा है।

हमारे खिलाड़ी आगे बढ़ें इसके लिए हर संभव मदद की गई है। आगे भी यह मदद जारी रहेगी। खिलाड़ियों की रवानगी दल में कोच मोहित वालदे, श्रीनिवासन साहू , राम नगीना, प्रीतपाल तांदी, निशी लकरा, देवेंद्र वर्मा, निरंजन स्वाईं, रानी रंगारी शामिल थे।

Exit mobile version