दुर्ग-भिलाई। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में से एक प्रधानमंत्री आवास योजना का सुचारू रूप से संचालन हुआ। जिसमें बहुत से परिवार इसका लाभ लेकर अपने स्वंय के मकान में निवास कर रहे है। फेस-2 अभियान के लिए रैपिड असेसमेंट सर्वे 15 नवम्बर 2024 से 10 दिसम्बर 2024 तक किया जाना है। जिसके लिए आवश्यक दस्तावेज प्रधानमंत्री आवास प्राप्त करने वाले हितग्राही को प्रस्तुत करना होगा।

यहाँ प्रमुख दस्तावेज़ों की सूची दी गई है, जिन्हें आवेदन के साथ प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा:
- निवास प्रमाणपत्र: आवेदक 31.08.2024 के पूर्व से नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में निवासरत हो।
- आवासीय योजना लाभ प्रमाण पत्र: शपथ पत्र जिसमें यह कहा गया हो कि आवेदक ने 20 वर्ष से किसी भी आवासीय योजना का लाभ नहीं लिया है।
- वार्षिक आय प्रमाणपत्र: परिवार की वार्षिक आय 3.00 लाख से कम हो, इसके लिए आय प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
- आधार कार्ड: आधार कार्ड में आवेदक और उसके पूरे परिवार (माता-पिता सहित) का नाम होना अनिवार्य है।
- भूमि संबंधी दस्तावेज़: भूमि से संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना अनिवार्य है।
- बैंक पासबुक: आवेदक का बैंक पासबुक, जो आधार से लिंक हो, जमा करना होगा।
- पासपोर्ट साइज फोटो: आवेदक का एक पासपोर्ट साइज फोटो देना होगा।
- जाति प्रमाण पत्र: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, या अन्य पिछड़ा वर्ग का जाति प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है।
- बीपीएल राशन कार्ड: यदि बीपीएल राशन कार्ड हो, तो उसे प्रस्तुत करना होगा।
- दिव्यांगता प्रमाण पत्र: यदि आवेदक दिव्यांग है, तो दिव्यांगता प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
इन सभी दस्तावेज़ों के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
प्रधानमंत्री आवास योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आनलाईन पंजीयन एवं उपरोक्त दस्तावेज के मूल छायाप्रति के साथ अपने नजदीक के निगम भिलाई के जोन कार्यालय में आयोजित शिविर स्थल में संपर्क कर सकते है। विधायक रिकेश सेन एवं महापौर नीरज पाल द्वारा क्षेत्र के नागरिको से अपील की है कि वे सभी हितग्राही जो अपने स्वयं के मकान में निवास करना चाहते है, शासन के निर्धारित मापदण्डो के अनुरूप आवेदन करके मकान प्राप्त कर सकते है। इस योजना का अधिक से अधिक संख्या में लाभ उठावें।
दुर्ग निगम क्षेत्र में 16 से शुरू होगी प्रक्रिया
- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के शिविरों का आयोजन, नागरिकों को दी जाएगी जानकारी
दुर्ग नगर पालिक निगम क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत रैपिड असेसमेंट सर्वे शुरू किया जा रहा है। इस योजना के तहत 16 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक नगर निगम क्षेत्र के 60 वार्डों में शिविर लगाए जाएंगे, जहां नागरिकों को योजना के लाभ, आवेदन प्रक्रिया और अन्य जानकारी दी जाएगी।
कमिश्नर सुमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में अधिकारियों और कर्मचारियों को विभिन्न वार्डों में ड्यूटी पर लगाया गया है। शिविर का आयोजन सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
शिविर आयोजित होने वाली वार्डों की सूची:
- 16 नवम्बर: वार्ड 1, 2, 34, 35, 56 – चंद्रशेखर स्कूल, नया पारा
- 18 नवम्बर: वार्ड 3, 4, 5, 6 – गया बाई स्कूल, गया नगर
- 19 नवम्बर: वार्ड 10, 11, 12, 13, 25 – आमा पारा, पानी टंकी
- 20 नवम्बर: वार्ड 7, 8, 19, 30, 31, 32, 27, 28 – तिलक स्कूल परिसर
- 21 नवम्बर: वार्ड 33, 36, 37, 38, 49 – गंज मंडी परिसर
- 22 नवम्बर: वार्ड 14, 15, 16 – सिकोला भाठा, प्राइमरी स्कूल
- 25 नवम्बर: वार्ड 17, 18, 19, 20, 21, 22, 59, 60 – कुशा भाऊ ठाकरे भवन
- 26 नवम्बर: वार्ड 23, 24, 26, 29, 47 – सिंधु धर्मशाला
- 27 नवम्बर: वार्ड 40 से 45 – साई मंदिर के सामने, शासकीय स्कूल
- 28 नवम्बर: वार्ड 46 से 49 – विवेकानंद सभागार
- 29 नवम्बर: वार्ड 50 से 52 – बोरसी जोन कार्यालय
- 30 नवम्बर: वार्ड 53, 54, 55 – पोटिया स्कूल
- 02 दिसम्बर: वार्ड 57, 58 – शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला, उरला
इस दौरान अधिकारी और कर्मचारी नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के बारे में जागरूक करेंगे और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी देंगे।