भिलाई TiMES की खबर का बड़ा असर: गौठान की दुर्दशा दिखाने वाले वीडियो के कुछ घंटे बाद ही निगम ने ली सुध… चार्ज लेते ही नए निगम कमिश्नर निरीक्षण करने पहुंचे; कहा- “मवेशियों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो”

भिलाई। एक बार फिर से भिलाई TiMES की खबर का बड़ा असर हुआ है। हमने आज दोपहर हमारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टग्राम पर बाईपास से लगे डी मार्ट के सामने भिलाई निगम के गौठान की दुर्दशा दिखाई थी। वीडियो में स्पष्ट दिखा रहा था की कई मवेशी मृत हालत में पड़े हुए है और दाने-पानी की सही व्यस्था नहीं थी, इसके साथ ही कई मवेशी ऐसे थे जिन्हें इलाज की आवश्यकता है। इस खबर को इंस्टाग्राम में केवल 5 घंटों में 72 हजार लोगों ने देखा। वीडियो वायरल होने के बाद भिलाई निगम ने सुध ली है।

भिलाई निगम के नए आयुक्त राजीव पांडेय ने चार्ज लेते ही और वीडियो वायरल होने के कुछ देर बाद ही गौठान का निरीक्षण किया और व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिए है। मिली जानकारी के अनुसार, रात्रि 7:30 बजे डी मार्ट स्थित नगर निगम भिलाई के शहरी गौठान को देखने पहुंचे। वहां पर जाकर के पशुओं को मिलने वाले चारे पानी आदि व्यवस्था का निरीक्षण किये।

अभियंता अखिलेश चंद्राकर को निर्देश दिए कि किसी प्रकार की कमी नहीं होना चाहिए। चारे, पानी, पैरा, कुट्टी का पर्याप्त व्यवस्था होनी चाहिए। ग्रामीण क्षेत्र से पैरा मांगा करके पर्याप्त मात्रा में रखा जाएगा, और पानी की व्यवस्था पूरी होगी। जिससे जानवरों को किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। भिलाई टाइम्स इसी तरह हमेशा जनता और बेजुबानों की हित का मुद्दा उठाता रहेगा ताकि सबकी जिंदगी अच्छे से बीते।

Exit mobile version