CG – मातम में बदली प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी: दोस्तों के साथ पार्टी सेलिब्रेट करने रिसार्ट पहुंचा था युवक, हाइटेंशन वायर की चपेट में आया, चले गई जान

मातम में बदली प्री होली सेलिब्रेशन पार्टी

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक रिसार्ट में करंट लगने से खैरागढ़ के युवक की दर्दनाक मौत हो गई है। जानकारी अनुसार खैरागढ़ गोलबाजार के व्यवसायी गौतम सालेचा के 25 वर्षीय पुत्र यश सालेचा की करंट लगने से जान चली गई। मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, खैरागढ़ निवासी यश सालेचा रविवार को सुबह अपने दोस्तों के साथ पार्टी करने कार से रायपुर आया था। यश अपने दोस्तों के साथ पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के खारून नदी के पास पेटल्स फार्म्स (रिजॉर्ट) में प्री होली पार्टी सेलिब्रेट कर रहा था।

पार्टी के दौरान सभी युवक रिजॉर्ट के स्वीमिंग पूल में बॉल गेम खेल रहे थे। यश स्वीमिंग पूल साफ करने वाले वाइपर को हटाकर दूसरी ओर रख रहा था। इस दौरान ऊपर लगे हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में यश आ गया। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमॉर्टम के बाद छात्र के शव को खैरागढ़ स्थित निज निवास में भेज दिया गया। इस मामले में पुरानी बस्ती पुलिस आगे की जांच कर रही है।