भिलाई नगर। वैशाली नगर के विधायक विद्यारतन भसीन के निधन पर एमएसएमई जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता के. के. झा ने दुख व्यक्त किया है। झा ने उन्हें अत्यंत मृदुभाषी, सहज एवं कर्मों के प्रति कर्मठ और जुझारू बताते हुए कहा कि भिलाई के लोग उनकी सादगी को कभी भुला नहीं पाएंगे। प्रभू उन्हें श्री हरि चरणों में स्थान दें और शोक संतृप्त परिवार को इस दुखद घटना को सहने की शक्ति प्रदान करें। एमएसएमई जिला उद्योग संघ शोक व्यक्त करता है एवं उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करता है।