सरकारी नौकरी नहीं मिलने पर प्राइवेट स्कूल की टीचर ने जहर खाकर दी जान

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक निजी स्कूल की महिला टीचर ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन कहा जा रहा है कि शिक्षिका कई सालों से सरकारी नौकरी के लिए तैयारी कर रही थी, पर इसमें सफलता नहीं मिलने पर वो परेशान थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मामला रामपुर सिविल थाना क्षेत्र का है।


जानकारी के मुताबिक, सर्वमंगला नगर में संचालित सुमन भारती विद्यालय में संगीता केवट (31 वर्ष) पढ़ाती थी। परिजनों के मुताबिक उसने टेट, सीजी-पीएससी, यूपीएससी, आंगनबाड़ी सहायिका, पटवारी समेत कई सरकारी नौकरियों के लिए परीक्षा दी थी, लेकिन बार-बार नाकामी मिलने से हताश हो गई थी।

परिजनों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से वो गुमसुम रहने लगी थी। शनिवार को जहर खाने के बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने तुरंत उसे कोरबा के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

रामपुर सिविल लाइन थाने में पदस्थ एएसआई दुर्गेश राठौड़ ने बताया कि निजी अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा कराकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। मृतका 2 भाई और 3 बहनों में सबसे छोटी थी। अभी तक उसकी शादी नहीं हो पाई थी। शादी के लिए लड़का ढूंढा जा रहा था।

