रिसाली। रिसाली नगर निगम क्षेत्र के हेलो बचपन स्कूल, इस्पात नगर में बीते दिन छोटे-छोटे बच्चों को पुरस्कार वितरण किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में रिसाली नगर निगम के MIC मेंबर अनूप डे उपस्थित थे।
स्कूल में बच्चों के लिए खेल कूद की प्रतियोगिता रखी गई थी। खेल कूद की प्रतियोगिता में विजेता बच्चों को मुख्य अथिति अनूप डे ने प्राइज वितरित किया। प्राइज पा कर छोटे-छोटे बच्चो के चेहरे पर स्माइल देख कर सब का दिल प्रसन्न हो गया।