भिलाई में गुरपुरब पर सिख समाज के होनहार बच्चों का सम्मान… यूथ सिख सेवा समिति ने किया सम्मानित

भिलाई। गुरु नानक देव जी के गुरुपूर्व के अवसर पर यूथ सिख सेवा समिति ने गुरुद्वारा साहिब, हाउसिंग बोर्ड में एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में उन होनहार बच्चों और बच्चियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपनी मेहनत और लगन से पढ़ाई और खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया और अपने परिवार व समाज का नाम रोशन किया।

सम्मानित होने वाले बच्चों के नाम इस प्रकार हैं:

  1. डॉ. जसप्रीत कौर सैनी – गोल्ड मेडल (होमियोपैथी)
  2. अंशदीप सिंह – गोल्ड मेडल (स्टेट कराटे चैंपियनशिप)
  3. बबलीन कौर – सिल्वर मेडल (स्टेट कराटे चैंपियनशिप)

इस कार्यक्रम में यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इन्द्रजीत सिंह (छोटू), महासचिव जसवंत सिंह सैनी, मलकीत सिंह लल्लू, कर्मजीत सिंह बेदी, हरनेक सिंह, रंजीत सिंह, निर्मल सिंह, सोम सिंह, मनमीत सिंह और समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। समिति ने इन होनहार बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें मोमेंटो भेंट किए।