CG में प्रमोशन और पोस्टिंग: जनसम्पर्क विभाग के अफसरों को मिला प्रमोशन, संयुक्त संचालक से अपर संचालक पर पदोन्नति का आदेश जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ट्रांसफर और प्रमोशन का दौर लगातार जारी है। जनसंपर्क विभाग के तीन अधिकारी संयुक्त संचालक से अपर संचालक प्रमोट हुए हैं। जनसंपर्क डायरेक्टरेट में पोस्टेड आलोक देव, हर्षा पौराणिक एवं संतोष मौर्य को संयुक्त संचालक से अपर संचालक पद पर पदोन्नति प्रदान की गई है। राज्य शासन ने आदेश जारी किया है।