छत्तीसगढ़ में नायब तहसीलदारों का प्रमोशन और ट्रांसफर: 40 से अधिक बने तहसीलदार, दुर्ग से दुर्गा साहू को भेजा गया धमतरी… न्यायधानी से आ रहे है गुरुदत्त… योगेंद्र वर्मा को सेम डिस्ट्रिक्ट में मिली पदोन्नति; देखिये पूरी लिस्ट

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नायब तहसीलदारों का प्रमोशन और ट्रांसफर हुआ है। जारी लिस्ट अनुसार 45 नायब तहसीलदारों को को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत कर नवीन पदस्थापना प्रदान की गई है। छत्तीसगढ़ राज्यपाल के आदेशानुसार छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अवर सचिव शत्रुहन यादव ने आदेश जारी किया है।

  • दुर्ग के नायब तहसीलदार योगेंद्र वर्मा को तहसीलदार के पोस्ट पर प्रमोट कर दुर्ग में ही पोस्ट किया गया है।
  • इसके साथ बिलासपुर के नायब तसहीलदार गुरुदत्त पंचभाये को प्रमोट कर दुर्ग ट्रांसफर किया गया है।
  • दुर्ग में ही पोस्टेड नायब तहसीलदार दुर्गा साहू को तहसीलदार के पद पर पदोन्नत कर धमतरी भेजा गया है।

देखिये पूरी लिस्ट :-

Exit mobile version