Prostitution was being run by auto rickshaw
मुंबई। महाराष्ट्र पुलिस ने ऑटो रिक्शा चालकों (Auto Rickshaw) के माध्यम से चलने वाले एक सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. न्यूज़ एजेंसी IANS की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने एक ऑटोरिक्शा चालक को गिरफ्तार किया है जो मुंबई के पास मीरा रोड में कथित तौर पर ऑनलाइन देह व्यापार (Online Sex Racket) में शामिल था. साथ ही पुलिस दो अन्य लोगों की भी तलाश में जुटी हुई है.
दो फरार आरोपियों ने मोबाइल भुगतान सेवाओं के माध्यम से पैसे स्वीकार किए और ग्राहकों के लिए होटल के कमरे बुक किए. अधिकारी ने कहा कि वे महिलाओं को एक ऑटोरिक्शा में भेजते थे. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. मीरा भायंदर-वसई विरार पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक समीर अहिरराव ने कहा कि ऑटो चालक को बुधवार को दो महिलाओं को लाने पर गिरफ्तार कर लिया गया.
भारतीय दंड संहिता और अनैतिक यातायात रोकथाम अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है, उन्होंने कहा कि ऑटो को जब्त करने के बाद दोनों महिलाओं को रेस्क्यू होम भेज दिया गया है. आपको बता दें कि मुंबई में पुलिस की कड़ी कार्रवाई के बावजूद देह व्यापर का धंधा धड़ल्ले से चल रहा है. अलग अलग माध्यम से दलाल ग्राहकों तक पहुंच बना लेते हैं. हालांकि पुलिस का कहना है कि गुप्त सूचना पर ऐसे मामलों पर कड़ी कार्रवाई की जाती है.