भिलाई। देश में विभिन्न परीक्षाओं के पेपर लीक को लेकर NSUI ने विरोध प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के लिए सद्बुद्धि यज्ञ किया। एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष सोनू साहू ने कहा, लगातार परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे. यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है. इस विषय पर प्रधानमंत्री मोदी अब तक चुप्पी साधे हुए हैं. केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान कहते हैं कि इसमें धांधली जैसी कोई बात नहीं है तो क्या आज अलग-अलग राज्यों से जो भी आरोपी अब तक पेपर लीक मामले में गिरफ्तार हुए हैं क्या वे सब निर्दोष लोग हैं.

साेनू साहू ने कहा, यदि सब कुछ सही तरीके से संचालित हुआ है तो धर्मेंद प्रधान जी इस मुद्दे पर निष्पक्ष तरीके से जल्द से जल्द जांच कर कार्रवाई करते, किंतु वे सही तरीके से जांच करना ही नहीं चाहते. NTA के बहुत से अधिकारी इस गिरोह में शामिल होकर अलग-अलग राज्यों में यह कार्य को अंजाम दे रहे हैं, जिसके विरोध में आज हिंदी भवन के समाने सरकार को नींद से जगाने सद्बुद्धि यज्ञ कर विरोध प्रदर्शन किया गया.

सोनू साहू ने बताया कि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने NEET परीक्षा में धांधली व UGC परीक्षा रद्द करने पेपर लीक जैसे गंभीर मुद्दे को उठाया है. उन्होंने सत्ता पक्ष से इन मामलों में व्याप्त चर्चा कर विद्यार्थियों की अधिकार की रक्षा करने उन्हें न्याय दिलाने की मांग की है. राहुल गांधी जल्द इस तरह की धांधली पर रोक लगाने, पकड़े गए आरोपियों को कड़ी सजा दिलाने, छात्र-छात्राओं के मांग अनुरूप Rneet दोबारा करने की मांग को लेकर इस ओर सरकार का ध्यानआकर्षण कराने चाहते थे, किंतु सत्ता पक्ष के इशारे पर लोकसभा में राहुल गांधी की सीट पर लगे माइक को बंद कर दिए जाते हैं. सरकार ऐसे एजेंसी पर कार्रवाई करने के नाम पर सिर्फ लीपा पोती कर उन बच्चों के परिजन के साथ गुमराह कर रहे हैं.

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से आकाश कनौजिया प्रदेश महासचिव एनएसयूआई, सुरेंद्र वाघमारे जिला महासचिव, बॉबी गिल क्रिश, अंसु, चंदन, हर्ष, विशाल निक्कू चौबे, शाश्वत पांडे, वरुण केवलतनी, अहमद वीसू, रतन, करण, आदित्य देवेश राजपूत, डोमेंद्र, राज देवांगन, सूर्यकांत देशमुख, जतिन ठाकुर, हरीश देवांगन, अमन दुबे बड़ी संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता शामिल थे.
