विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी का विरोध, जल्द रिहाई नहीं होने पर प्रदेशभर में प्रदर्शन करेगा यादव समाज

बिलासपुर। विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी के बाद अब यादव समाज खुलकर सामने आ गई है। जिला मुंगेली लोरमी के यादव समाज ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार कुनाल पांडे को ज्ञापन सौंपकर जल्द ही रिहाई की मांग की है। मांग पूरी नहीं होने पर प्रदेशभर में प्रदर्शन की चेतावनी भी दी है। ज्ञापन में यादव समाज ने उल्लेख किया है कि भिलाई के विधायक देवेन्द्र यादव को पुलिस द्वारा बिना नोटिस दिए गिरफ्तार करना अत्यंत निंदनीय है, जिसका यादव समाज कड़े शब्दों में निंदा करता हैं।

ज्ञापन में कहा गया है कि भिलाई विधायक लगातार यादव समाज से जुड़े मामलों को सड़क से लेकर सदन तक उठाते आ रहे हैं. कवर्धा के साधराम हत्यांकांड का मामला हो या मुंगेली जिले के यादव समाज के साथ अत्याचार का मामला हो, वे यादव समाज के हर मामले को लेकर साथ लेकर चल रहे है। 10 जून 2024 को बलौदाबाजार में हुई हिंसा के संबंध में भिलाई नगर के विधायक देवेन्द्र यादय को गिरफ्तार किया गया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

यादव समाज ने कहा, विधायक के विरूध्द कोई ठोस सबूत नहीं है और ना ही वो घटना स्थल पर उपस्थित थे। बिना किसी गुनाह के उनके उपर धारा 307 जान से मारने की कोशिश, 148, घातक हथियार लेकर दंगा, 147 दंगा करना, 294 सार्वजनिक स्थल पर अश्लील भाषण और लगभग 20 गंभीर धारा लगाकर गिरफ्तार किया गया हैं, जो पुलिस की एकतरफा कार्यवाही को दरसाता है।

ज्ञापन में कहा गया है कि आज तक पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद भी यादव परिवार को एफआईआर की कॉपी तक नहीं दी है, जो यादव समाज के साथ हो रहे अन्याय को साफ दर्शाता है। मुख्यमंत्री से निवेदन है कि उक्त मामले में न्याय पूर्ण विचार कर विधायक देवेन्द्र यादव को ससम्मान रिहा करने का कष्ट करें अन्यथा पूरा यादव समाज को पूरे प्रदेश में शांति पूर्ण रूप से प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

जिला मुंगेली यादव समाज संरक्षक संजय यादव के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया। इस अवसर पर उर्मिला यादव सूरज यादव बिंदु यादव मनहरण यादव महेंद्र यादव ओ पी यादव राजेन्द्र यादव डी आर यादव मकराल यादव कृष्णा यादव सतीश यादव संजय यादव दशरंगपुर सोनू यादव राजेश यादव रामभजन यादव विनय यादव हिमांशु यादव मुकेश यादव निकेत यादव सहित यादव समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।