रायपुर। छत्तीसगढ़ के विभिन्न कॉलेजो, यूनिवर्सिटीओ में एडमिशन का दौर चल रहा है। इसी बीच पं रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने भी प्रवेश परीक्षा का समय सारणी जारी कर दिया है। कुल मिलाकर 34 कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा होने वाला है। 26,27,28 जुलाई को विभिन्न विषयों पर प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित की जाएगी। प्रत्येक दिन परीक्षा दो पालियो में आयोजित होगी। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए जबरदस्त कंपटीशन होता है।