पंजाब का ड्रग्स भिलाई में पकड़ा गया, दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई… दंपति गिरफ्तार, लाखों का मादक प्रदार्थ जब्त; जानिए पूरा मामला

भिलाई। दुर्ग पुलिस ने ड्रग्स को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। वैशाली नगर पुलिस अन्तर्राजीय नशे के सौदागर को गिरफ्तार किया है। आरोपी द्वारा पंजाब से मादक प्रदार्थ लाकर रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव व अन्य जगहों में खपाता था। आरोपी के पास से 08 से 10 लाख का मशरूका बरामद हुई है। आरोपीयो के कब्जे से 147.860 ग्राम मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) एवं इलेक्ट्रॉनिक तौल मशीन, 2 मोबाईल और नगदी रकम 70000/- रूपये बरामद हुए है।

दुर्ग पुलिस द्वारा जिले में अवैध मादक पदाथों के बिक्री व तस्करी करने वालो पर अंकुश लगाये जाने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में 17 जून 2023 के 11.10 बजे जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि प्रेमनगर कैम्प-1 भिलाई निवासी नुतन सिंग नामक महिला के द्वारा अपने घर के चबुतरे में अवैध रूप से एक बैग के अंदर ब्राउन शुगर रखकर ब्रिक्री कर रही है। सूचना पर महिला को घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम नुतन सिंग पति घनश्याम सिंह पता- म0न0-131/बी प्रेमनगर कैम्प-1 वार्ड 20 भिलाई की रहने वाली बतायी। जिसके कब्जे से नीला बैग के अंदर एक स्टील गोल डिब्बा में भरा हेरोईन मादक पदार्थ (चिट्टा) वजन 147.860 ग्राम किमती 7,40,000 रूपये, बिक्री में तौल इस्तेमाल इलेक्ट्रॉनिक मशीन, सिल्वर फाईल (कागज) तथा बिक्री रकम 24070/- रूप्ये साक्षीगणों के समक्ष मुताबित जप्त किया गया।

आरोपिया से उक्त मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ करने पर बतायी कि उसका दुसरा पति दलबीर सिंग द्वारा पंजाब से मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) खरिद कर लाकर बिक्री करने को देता था। आरोपी दलबीर सिंह को थाना लाकर पुछताछ किया गया जो मादक पदार्थ हेरोइन (चिट्टा) स्वयं पंजाब से लाकर देता है एवं रायपुर, दुर्ग राजनांदगांव व अन्य जगहो पर भी माल को खपाना बताया। आरेापी दलबीर सिंह के कब्जे से 02 नग मोबाईल एवं मादक पदार्थ हेरोइन बिक्री की रकम नगदी 45720/- रूपये समक्ष गवाह से जप्त किया जाकर गिरफ्तार किया गया।

आरोरियों का कृत्य धारा सदर का पाये जाने से आरोपियों के विरूद्ध थाना वैशाली नगर में अप0 क्र0-116/23 धारा 21 (क), 27 (क) एन.डी.पी.एस. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया जाकर आरोपीया नुतन सिंग पति घनश्याम सिंह पता- म0न0-131/बी प्रेमनगर कैम्प-1 वार्ड 20 भिलाई एवं दलबीर सिंह पिता रतन सिंह को दिनांक17.06.2023 को गिरफतार न्यायालय से ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया। उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी थाना प्रभारी वैशाली नगर, उनि0 कमला यादव, सउनि0 राघवेन्द्र सिंह, प्र0आर0 1425 हेमंत सिंह, 1566 आवेश सिद्धिकी, आरक्षक 954 जितेन्द्र सिंह, आरक्षक 12 रवि यादव, आरक्षक 706 दिनेश जयसवाल, आरक्षक 362 नितेश पाण्डेय, आर0 651 राजकुमार यादव म0आर0 1239 रूखमणी साहू म0आर0 नम्रता सिंह एवं सिविल टीम से आरक्षक जुनैद सिद्धिकी, आरक्षक नियाज खान, आरक्षक भीम यादव, आरक्षक शैलेष, आरक्षक 72 आशीष प्रसाद की सराहनीय भुमिका रही।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय का बड़ा ऐलान: नवविवाहिताओं को भी जल्द...

रायपुर। सुशासन तिहार के तीसरे चरण के अंतर्गत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज अचानक मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले के ग्राम माथमौर पहुंचे। बिना किसी पूर्व सूचना...

CG में 100 एकड़ में बनेगा फिल्म सिटी: बॉलीवुड...

रायपुर। बॉलीवुड़ अभिनेता हर्मन बावेजा गुरूवार को अपने दो दिवसीय दौरे पर राजधानी रायपुर पहुंचे। इस दौरान वे छत्तीसगढ़ फिल्म सिटी परियोजना स्थल का...

MLA अनुज शर्मा ने किया नवीन शाला का उद्घाटन:...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम तेंदुआ में नवनिर्मित शाला भवन आदर्श स्कूल का उद्घाटन विधायक अनुज शर्मा के करकमलों से हुआ। आज के...

CG Crime : चॉकलेट खिलाने के बहाने मासूम बच्ची...

बिलासपुर। कोरबा में 7 साल की बच्ची से रेप मामले में हाईकोर्ट ने महत्वपूर्ण फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट ने कहा कि यौन उत्पीड़न के...

ट्रेंडिंग