CG

मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले से बड़ी खबर आ रही है। यहां PWD विभाग में पदस्थ एक कर्मचारी की लाश घर पर फांसी के फंदे पर मिली है। बताया जा रहा है कि मृतक ने जब आत्महत्याकी , तब परिवार के लोग दूसरे मकान में थे। इस घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को जांच में एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें मृतक ने खुदकुशी करने से पहले ग्राम पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित 7 लोगों पर प्रताड़ना और 2 लाख रूपये मांगने का गंभीर आरोप लगाया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। घटना लोरमी के खुड़िया चौकी क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार, लोरमी के छपरवा वनग्राम निवासी पीडब्ल्यूडी विभाग के गैंगमैन रामचंद्र सोनी (54) कोटा के गोबरीपाट में अपने परिवार के साथ रहते थे। दो दिन पहले ही वो अचानकमार टाइगर रिजर्व के अंदर स्थित वनग्राम छपरवा अपने घर आए थे। जहां उन्होंने फांसी लगा ली।

इस परिवार के बाकी सदस्य गोबारीपाट स्थित घर पर थे। ग्रामीणों के माध्यम से उन्हें जानकारी दी गई। जिसके बाद बेटे रविशंकर सोनी ने पुलिस को सूचना दी। खुड़िया चौकी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस को लिखा सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने आत्महत्या के पीछे 7 लोगों को जिम्मेदार बताया है। गोबरीपाट पंचायत के जनप्रतिनिधियों पर प्रताड़ित करने और 2 लाख रुपए मांगने की बात लिखी है। पुलिस इस मामले में अभी खुलकर कुछ भी नहीं बता रही है।

एसडीओपी माधुरी धिरही ने बताया कि, परिवार वालों के बयान और सुसाइड नोट समेत घटना स्थल से मिले सबूतों के आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो भी दोषी है, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।