रायपुर। सांसद राहुल गांधी राजधानी रायपुर पहुंच गए हैं। CM भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। सांसद राहुल गांधी आज बिलासपुर के तखतपुर में आयोजित आवास न्याय सम्मेलन में शामिल होंगें।

कार्यक्रम बिलासपुर संभाग के तखतपुर में आयोजन होगा। इस संभाग में सबसे ज्यादा 25 विधानसभा सीटें हैं। इसलिए राजनीतिक दलों का फोकस यहां पर है। कांग्रेस भी इस सम्मेलन के बहाने संभाग की 25 सीट साधने का प्रयास करेगी।


