CG – पुलिस की बड़ी कार्रवाई: महिलाओं का अश्लील और हॉर्नी पोस्ट सोशल मीडिया पर फैलाने वाले बार पर रेड… बार संचालकों के खिलाफ अपराध दर्ज… अश्लीलता और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने का आरोप

CG

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ की न्यायधानी यानि बिलासपुर से बड़ी खबर आ रही है। यहां पर बार संचालकों और प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि इन जगहों पर महिलाओं का अश्लील और हॉर्नी पोस्ट को सोशल मीडिया पर फैलाया जा रहा था। जिसकी शिकायत की गयी। शुक्रवार को प्रार्थीगणों द्वारा थाना तारबाहर और थाना सिविल लाईन में लिखित शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें आरोप लगाया गया कि एमिगोस बार और तंत्रा बार के संचालक और प्रबंधन फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप के माध्यम से महिलाओं के अश्लील पोस्ट जारी कर रहे हैं और बार में विभिन्न प्रलोभनों के जरिए अश्लीलता और आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रहे हैं।

शिकायत के आधार पर थाना सिविल लाईन और थाना तारबाहर में भारतीय दंड संहिता की धारा 79, 294 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम की धारा 67 तथा स्त्री अशिष्ट रूपण अधिनियम की धारा 6 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई है, जो इस मामले की विवेचना कर रही है। तंत्रा और एमिगोस बार में रेड की गई, जिसमें महिला संबंधी आपत्तिजनक पोस्ट और अन्य सामग्री जप्त की गई। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सिविल लाइन प्रदीप आर्य, थाना प्रभारी तारबाहर गोपाल सतपथी, उपनिरीक्षक श्रवण टंडन, उप निरीक्षक अमृत साहू, आरक्षक सोनू पाल, आशीष राठौर, प्रेम सूर्यवंशी और सउनि ओंकार बंजारे का विशेष योगदान रहा।

Exit mobile version