रायपुर. माइक्रोसॉफ्ट के सर्वर में तकनीकी खराबी का असर दुनियाभर में एयरलाइंस, टीवी टेलीकास्ट, बैंकिंग और कई कॉर्पोरेट कंपनियों के कामकाज पर पड़ा है। रायपुर समेत देशभर के एयरपोर्ट पर भी असर पड़ा है। सर्वर में समस्या की वजह से शुक्रवार को रायपुर से दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद और बेंगलुरु जाने वाली 6 फ्लाइट रद्द कर दी गई है। इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फ्लाइट रद्द होने से मंत्री ओपी चौधरी भी दिल्ली से रायपुर नहीं पहुंच पाए, जिसके चलते वे कैबिनेट बैठक में शामिल नहीं हो सके.

रायपुर से ये फ्लाइट हुई कैंसिल
- कोलकाता-रायपुर-कोलकाता (6E 7215/6E 7216)
- हैदराबाद-रायपुर-हैदराबाद (6E 7248/6E 7249)
- मुंबई-रायपुर-मुंबई (6E 2371/6E 5049)
- बेंगलुरु-रायपुर-बेंगलुरु (6E 978/6E 979)
- दिल्ली-रायपुर-दिल्ली (6E 2094/6E 5347)
- कोलकाता-रायपुर-कोलकाता (6E 417/6E 801)
समस्या को सुलझाने में लगी है टीम
क्राउडस्ट्राइक के अपडेट के कारण ही माइक्रोसॉफ्ट सर्विसेज में परेशानी आई है। माइक्रोसॉफ्ट ने कहा, समस्या को सुलझाने में हमने कई टीमों को लगाया है। हमने इसके कारण का पता लगा लिया है।