रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024: व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दमोर और पुलिस प्रेक्षक किरण शर्मा ने SST व FST चेक पाइंट का किया निरीक्षण

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप निर्वाचन 2024 के तहत आज व्यय प्रेक्षक कनुप्रिया दमोर एवं पुलिस प्रेक्षक किरण शर्मा ने एसएसटी एवं एफएसटी चेक पाइंट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान चेक पाइंट पर आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि वाहनों की चेकिंग की जाएं, संदिग्ध वाहनों पर नजर रखी जाएं और आपत्तिजनक वस्तु मिलने पर कार्रवाई की जाएं। उन्होंने कहा कि चेक पाइंट का चिंहाकन हो, इसलिए फ्लैक्स लगाया जाए। साथ ही सभी चेक पोस्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाए और सभी एसएसटी टीम के पास आई कार्ड भी उपलब्ध हो। सभी चेक पाइंट व्यवस्थित रहें, इसका विशेष ध्यान रखा जाएं। इस अवसर पर उप निर्वाचन कार्य में संलग्न अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित थे।