रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनावों को लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता, पूर्व मंत्री एवं दुर्ग शहर विधायक अरुण वोरा ने 14 बूथों के प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी संभाल रहे है। वार्ड 42 की एक महत्वपूर्ण बैठक में क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सफाई, जल आपूर्ति, बिजली, सड़कों की मरम्मत और ड्रेनेज जैसे मुद्दों पर गहन मंथन हुआ।

वोरा और कांग्रेसजनों ने क्षेत्र की जनता को आश्वस्त किया कि यदि रायपुर दक्षिण में कांग्रेस सत्ता में आती है, तो यह उनके बुनियादी अधिकारों की बहाली का कदम होगा। रायपुर दक्षिण में कांग्रेस के उम्मीदवार आकाश शर्मा को भारी मतों से जिताने का लक्ष्य है, और इसके लिए प्रदेश कांग्रेस पूरी ताकत और समर्थन के साथ मैदान में है। वोरा ने जोर देते हुए कहा, “हम रायपुर दक्षिण के लोगों के साथ खड़े हैं, उनकी समस्याओं का समाधान कांग्रेस की प्राथमिकता है।”
इस दौरान बैठक में कांग्रेस के समर्पित साथी, जैसे वार्ड के पूर्व पार्षद श्री संदीप तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष श्री प्रशांत ठेंगड़ी, श्री ज्ञानेश शर्मा, श्री आर. एन. वर्मा, श्री जयशंकर तिवारी, राजनांदगांव की महापौर श्रीमती हेमा देशमुख और विधायक श्रीमती विद्यावती सिदार भी विशेष उपस्थिति में रहे, जिन्होंने पार्टी के संकल्प को और मजबूती दी। रायपुर दक्षिण के इस उपचुनाव में कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने के लिए यह कदम जनता के अधिकारों की रक्षा और क्षेत्र के विकास का एक ठोस संदेश है।