रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर दक्षिण विधानसभा में होने वाले उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पूर्व रायपुर सांसद सुनील सोनी को प्रत्याशी बनाया गया है। रायपुर दक्षिण सीट भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल के सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई है। इस सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा और 23 नवंबर को मतगणना होगी। केंद्रीय चुनाव आयोग ने 15 अक्टूबर को उप चुनाव की घोषणा की थी।




