रायपुर दक्षिण उपचुनाव रिजल्ट : पांचवें राउंड की गिनती पूरी, भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी की बढ़त बरकरार, जानिए किसे कितना वोट मिले…

रायपुर। छत्तीसगढ़ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है।264 डाक मत पत्रों की गिनती पूरी हो चुकी है। डाक मत पत्रों में बीजेपी प्रत्याशी सुनील सोनी को बढ़त मिली है। EVM की गिनती शुरू हो गई है। कुल 19 राउंड में गिनती होनी है। पांचवे राउंड की गिनती के बाद सुनील सोनी 8565 वोटों से आगे चल रहे।

पांचवें राउंड की गिनती के बाद कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा को 10213 वोट और भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी को 18578 वोट मिले हैं। आकाश शर्मा 8365 वोट से पीछे चल रहे।

राउंडवार उपचुनाव का परिणाम

पहला राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 3583, आकाश शर्मा कांग्रेस 2798 वोट मिले.

दूसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 7651, आकाश शर्मा कांग्रेस 4245 वोट मिले.

तीसरा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 11240, आकाश शर्मा कांग्रेस 5202 वोट मिले.

चौथा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 14374, आकाश शर्मा कांग्रेस 8738 वोट मिले.

पांचवा राउंड – सुनील सोनी बीजेपी 18578, आकाश शर्मा कांग्रेस 10213 वोट मिले.
कुल बढ़त: 8365 (बीजेपी)

उपचुनाव में 50 प्रतिशत हुई है वोटिंग

बता दें कि रायपुर दक्षिण उपचुनाव में 50 प्रतिशत वोटिंग हुई है। 1 लाख 35 हजार वोट पड़े हैं। पिछली बार के मुकाबले इस बार लगभग 10 प्रतिशत कम वोटिंग हुई है। बीजेपी ने सुनील सोनी को तो वहीं कांग्रेस ने आकाश शर्मा को मैदान में उतारा है। इनके साथ 30 और उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।