रायपुर के VIP रोड का हुआ नामकरण: अब इस नाम से जाना जाएगा, मेयर इन काउंसलिंग की बैठक में लिया गया फैसला

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर का सबसे चर्चित वीआईपी रोड का नाम बदल दिया गया है। महापौर एजाज ढेबर ने ग़ुरुवार को यह घोषणा करते हुए कहा कि, वीआईपी रोड अब राजीव गांधी रोड के नाम से जाना जाएगा। मेयर इन काउंसलिंग की बैठक में ये फैसला लिया गया है।

उल्लेखनीय है कि आज रायपुर नगर निगम के एमआईसी की बैठक हुई। बैठक में अन्य प्रस्ताओं के अलावा वीआईपी रोड का नया नामकरण प्रस्ताव भी पास किया गया। महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि, VIP रोड का नाम बदला गया है। VIP रोड का नाम अब स्व. राजीव गाँधी के नाम पर रखा गया है। उल्लेखनीय है कि स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से वीआईपी रोड ही रायपुर को जोड़ता है।

Exit mobile version