राजनांदगांव BJYM नेता ने CM से पूछा सवाल, कहा- विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सुविधा का आखिर कब तक मिलेगा लाभ?

राजनांदगाँव। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल नें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों को घर से कॉलेज तक आने और कॉलेज से घर तक आने जाने के लिये निःशुल्क परिवहन सुविधा देने की घोषणा की थी और सितम्बर महीने में इस सुविधा का लाभ देने की बात कही थी। युवा नेता आशीष सोरी नें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सवाल दागते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री बतायें कि आधा सितम्बर माह बीतने को है, आखिर विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ कब तक मिलेगा ?

सोरी नें आगे कहा कि, मुख्यमंत्री वाकई में विद्यार्थियों को यह सुविधा देना भी चाहते हैं या यह एक शिगुफा मात्र है। उनकी घोषणा को पूरे एक महीने होने को है, बावज़ूद अब तक विद्यार्थियों को उपरोक्त सुविधा मुहैया नही हो सकी है। जबकि कॉलेज में 16 अगस्त से कक्षाएँ लगनी शुरू भी हो चुकी है। ऐसे में विद्यार्थियों की जेब रोज ही ढ़ीली हो रही हैं। निःशुल्क परिवहन सुविधा के इंतजार में विद्यार्थी कक्षा जाना भी नही छोड़ सकते। कॉलेज खुलने के बाद से ही विद्यार्थी नियमित तौर पर बसों में अपने स्वयं के खर्च से आवागमन कर रहें हैं। सवाल यह भी है कि, ज़ब तक निःशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ विद्यार्थियों को नही मिल जाता, तक उनके जेब से रोज हो रहें खर्च की भरपाई विद्यार्थियों को वापस कर, क्या भूपेश बघेल दरियादिली का परिचय दे सकेंगे या तो सीएम बघेल को यह घोषणा करनी ही नहीं थी या त्वरित रूप से विद्यार्थियों को इसका लाभ दिलाना था, ऐसे में तो उनकी कथनी और करनी दोनों ही में फर्क साफ नज़र आ रहा है, और अगर उक्त मामला प्रक्रियाधीन है भी तब भी विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ समय पर नही मिल पाना शासन की ढ़ीली और सुस्त कार्यप्रणाली को दर्शाता है और उनकी शासन व्यवस्था की पोल खोलता दिखाई दे रहा है। कुलमिलाकर भूपेश बघेल भोले भाले विद्यार्थियों की भावना के साथ खिलवाड़ करने और उन्हें ठगने का काम कर रहें हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग