राजनांदगांव BJYM नेता ने CM से पूछा सवाल, कहा- विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सुविधा का आखिर कब तक मिलेगा लाभ?

राजनांदगाँव। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल नें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्रों को घर से कॉलेज तक आने और कॉलेज से घर तक आने जाने के लिये निःशुल्क परिवहन सुविधा देने की घोषणा की थी और सितम्बर महीने में इस सुविधा का लाभ देने की बात कही थी। युवा नेता आशीष सोरी नें प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर सवाल दागते हुए पूछा है कि मुख्यमंत्री बतायें कि आधा सितम्बर माह बीतने को है, आखिर विद्यार्थियों को निःशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ कब तक मिलेगा ?

सोरी नें आगे कहा कि, मुख्यमंत्री वाकई में विद्यार्थियों को यह सुविधा देना भी चाहते हैं या यह एक शिगुफा मात्र है। उनकी घोषणा को पूरे एक महीने होने को है, बावज़ूद अब तक विद्यार्थियों को उपरोक्त सुविधा मुहैया नही हो सकी है। जबकि कॉलेज में 16 अगस्त से कक्षाएँ लगनी शुरू भी हो चुकी है। ऐसे में विद्यार्थियों की जेब रोज ही ढ़ीली हो रही हैं। निःशुल्क परिवहन सुविधा के इंतजार में विद्यार्थी कक्षा जाना भी नही छोड़ सकते। कॉलेज खुलने के बाद से ही विद्यार्थी नियमित तौर पर बसों में अपने स्वयं के खर्च से आवागमन कर रहें हैं। सवाल यह भी है कि, ज़ब तक निःशुल्क परिवहन सुविधा का लाभ विद्यार्थियों को नही मिल जाता, तक उनके जेब से रोज हो रहें खर्च की भरपाई विद्यार्थियों को वापस कर, क्या भूपेश बघेल दरियादिली का परिचय दे सकेंगे या तो सीएम बघेल को यह घोषणा करनी ही नहीं थी या त्वरित रूप से विद्यार्थियों को इसका लाभ दिलाना था, ऐसे में तो उनकी कथनी और करनी दोनों ही में फर्क साफ नज़र आ रहा है, और अगर उक्त मामला प्रक्रियाधीन है भी तब भी विद्यार्थियों को इस सुविधा का लाभ समय पर नही मिल पाना शासन की ढ़ीली और सुस्त कार्यप्रणाली को दर्शाता है और उनकी शासन व्यवस्था की पोल खोलता दिखाई दे रहा है। कुलमिलाकर भूपेश बघेल भोले भाले विद्यार्थियों की भावना के साथ खिलवाड़ करने और उन्हें ठगने का काम कर रहें हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

खरोरा हत्याकांड : बॉयफ्रेंड निकला हत्यारा, दूसरे से अफेयर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में खरोरा में हफ्तेभर पहले गायब हुई 10वीं पढ़ने वाली नाबालिग की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है।...

दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान की नदी...

दुर्ग। दुर्ग के रहने वाले एयर फोर्स जवान प्रिंसराज यादव की गुरुवार को नैनीताल में कलसा नदी में डूबने से मौत हो गई। दो...

मुख्यमंत्री साय ने प्राइवेट स्कूलों को बारकोड स्कैनिंग के...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के छात्रों को समय पर पाठ्यपुस्तकें उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रभावी कदम उठाए जा...

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...