राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग 2021 के परिणाम घोषित किए गए। संस्कारधानी राजनांदगांव के वार्ड नं. 23 में निवासरत हेमा साहू ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता प्राप्त कर डीएसपी के लिये चयनित हुयी है। डीएसपी के पद पर चयनित होकर संस्कारधानी को गौरवान्वित करने पर महापौर हेमा सुदेश देशमुख उनके निवास पहुॅच, हेमा साहू सहित परिजनों को बधाई व शुभकामनाएं दी।


आपको बता दें, प्रतिभा की धनी हेमा साहू पूर्व में पीएससी में चयनित होकर वर्तमान में जीएसटी विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। इन्होंने कौन बनेगा करोड़पति कार्यक्रम में भी चयनित होकर हॉट सीट में बैठकर कुशलतापूर्वक सवालों का जवाब दी थी। इनके पिता स्व. झब्बूलाल साहू भी पुलिस इंस्पेक्टर थे, तथा उनके बडे पिताजी वर्तमान में पुलिस विभाग में कार्यरत है।

महापौर देशमुख ने बधाई देते हुये कहा कि मध्ययम परिवार की हेमा साहू ने दृढ़ संकल्प के साथ पढ़ाई कर यह मुकाम हासिल किया है। पूर्व में पीएससी में सलेक्ट होकर जीएसटी इंस्पेक्टर बनने के बाद भी इन्होंने अपनी पढाई जारी रखी और वर्तमान पीएससी में सलेक्ट होकर डीएसपी का पद हासिल की है। यह हमारे संस्कारधानी के लिये गौरव की बात है, मैं इनके उज्जवल भविष्य की कामना करती हूॅ।


