क्या आगजनी कोई साजिश थी…? भाजपा नेता राकेश पांडेय ने लगाया आरोप, बोले-कुछ दिन पहले दिया था कब्जा खाली कराने नोटिस, अब पूरी बस्ती खाक, उच्च स्तरीय जांच हो

भिलाई। पावर हाउस फल मंडी के पीछे सूर्यानगर में आगजनी घटना की खबर सुनते ही भाजपा नेता राकेश पांडेय घटनास्थल पर पहुंचे। लोगों से मुलाकात कर उनका दुख-दर्द समझा। राकेश पांडेय को लोगों ने अपनी बातें बताई। क्या-कुछ हुआ था, कितना नुकसान हो गया? इसके बारे में भी महिलाओं और लोगों ने सिलसिलेवार जानकारी दी।

राकेश पांडेय ने घटना के तुरंत बाद ही लोगों की मदद के लिए प्रशासन को कहा था। वहीं न्यायिक जांच की मांग भी उन्होंने की थी। भाजपा की ओर से जारी प्रेस रिलीज में क्या-कुछ कहा गया है…वो भी जानिए।

भयंकर हृदयविदारक घटना है: राकेश
राकेश पांडेय ने कहा, यह एक बहुत भयंकर हृदय विदारक घटना है। जिससे कुछ घंटो के अंदर में ही सैकड़ो परिवार घर से बेघर हो गए।
राकेश पांडेय ने शासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ समय पहले ही वहां के रहवासियों को जगह खाली करने का नोटिस दिया गया था। उसके उपरांत इस तरह के घटना का हो जाना एक षड्यंत्र के रूप में इशारा करता है।

राकेश पांडेय ने कहा, इस घटना में बेघर हो चुके लोगों के लिए उनके एवं भारतीय जनता पार्टी भिलाई जिला के द्वारा खाने पीने की व्यवस्था एवं रहने की व्यवस्था की जा रही है।

उन्होंने यह भी बताया की राज्यसभा सांसद सुश्री सरोज पांडेय द्वारा दिल्ली से दूरभाष के माध्यम से दुर्ग के कलेक्टर से चर्चा की गई है और उनके द्वारा इस घटना की विस्तृत जानकारी मांगी गई है।

राकेश ने कहा, सूर्या नगर के लोगों को जो हानि या क्षति हुई है उसके नुकसान की भरपाई के लिए भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। यह एक बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। जिस पर मैं अपनी संवेदनाएं एवं दुख प्रकट करता हूं। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार से मांग करता हूं कि इस घटना की निष्पक्ष न्यायिक जांच करवाई जाए।

Exit mobile version