22 जनवरी को अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा: भिलाई निगम के पूर्व सभापति अरोरा बोले – समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करना कांग्रेस का हिंदुत्व और राम विरोधी चेहरा उजागर

भिलाई। अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर तैयारियां हो गई हैं। 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा होगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। अयोध्या में राम कथा और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का सिलसिला शुरू हो गया है। मंदिर का प्रथम तल बनकर तैयार है। राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर योगी सरकार ने भी अपनी तैयारी तेज कर ली है।

वही भिलाई नगर निगम के पूर्व सभापति व भाजपा नेता राजेंद्र अरोरा ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण अस्वीकार करना कांग्रेस के हिंदुत्व विरोधी और भगवान राम विरोधी चेहरे को उजागर करता है। 550 साल बाद देशवासियों के लिए गौरवशाली क्षण 22 जनवरी को आने वाला है जब प्रभु राम अपने जन्म स्थान पर फिर से विराजमान होंगे। अयोध्या में ट्रस्ट द्वारा रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए कांग्रेस को भी नेवता भेजा था, लेकिन इस नेवता को कांग्रेस ने ठुकरा दिया है। राजेंद्र अरोरा ने कहा कि प्रारंभ से ही कांग्रेस हिंदुत्व और भगवान राम की विरोधी रही है।

कांग्रेस के बड़े नेता भगवान राम को काल्पनिक बताते रहे, समय-समय पर कांग्रेस के लोगों ने मंदिर जाकर हिंदु होने का ड्रामा भी किया। आज जब पूरा देश रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर उल्लास के वातावरण में डूबा है और 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर राम दीपावली मनाने आतुर है तब कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे, श्रीमती सोनिया गांधी और अधिररंजन चौधरी प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराकर कांग्रेस के हिंदुत्व विरोधी और राम विरोधी चेहरे को उजागर कर दिया है। अरोरा ने कहा कि कांग्रेस के इस निर्णय के हिसाब आने वाले समय में देश की जनता अवश्य लेगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

पार्षद विधि यादव ने किया रिसाली में नवीन महाविद्यालय...

रिसाली। नगर पालिक निगम रिसाल क्षेत्र में स्थित नवीन महाविद्यालय रिसाली में बने तीन नए भवन का साथ ही महाविद्यालय परिसर में बने नए...

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...